Nainital-Haldwani News

शहर में बेवजह ना घूमें, परेशानी हो तो ये नंबर डायल करें : डीएम सविन बंसल


हल्द्वानी: कोरोना वायरस से जिलावासियों को बचाने के लिए जिला प्रशासन लगातार फैसले ले रहा है। इसके अलावा लगातार गाइडलाइन भी जारी की जा रही हैं। इस बीच गुरुवार को डीएम सविन बंसल ने कहा कि 23 मार्च से लाकडाउन जारी है। सभी जनपदवासी सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के आदेश का अनुपालन करें।

डीएम सविन बंसल ने कहा कि कहा जनपद में राशन, दूध,फल,सब्जी आदि अपने घरों के पास वाले मोहल्लों की दुकानों से ही यथासम्भव खरीदें, खरीदने के लिए पैदल ही जांए तो बेहतर होगा । निर्धारित अवधि के बाद घूमते पाये जाने पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 तथा 271 के अन्तर्गत दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।

रोजमर्रा के सामान आपके नजदीकी स्टोर पर प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है किसी भी समस्या के लिए टोल फ्री नम्बर 1077 पर सूचना दे पुलिस कन्ट्रोल रूम का नम्बर 112 है। संक्रमण की इस समस्या में प्रशासन का सहयोग करें तथा जारी की गई एडवाइजरी का अनुपालन भी सुनिश्चित करें।

To Top