Nainital-Haldwani News

नैनीताल में मेडिकल व्यवस्थाओं पर डीएम बंसल के निर्देश, अपडेट आप भी जानें


हल्द्वानी: कोरोना वायरस के वजह से किसी अन्य मरीज नजरअदांज ना हो उसके लिए डीएम सविन बंसल लगातार कदम उठा रहे हैं। डीएम सविन बंसल ने चिकित्साधिकारी व अधिगृहित निजी चिकित्सालयों मे तैनात नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि इमरजैंसी केस ही अधिग्रहित प्राइवेट चिकित्सालयों मे रेफर किया जाए। चिकित्सालयों के पीएमएस, सीएमएस को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने चिकित्सालयों मे ओपीडी, आईपीडी, सर्जरी प्रारम्भ करें।


डीएम बंसल ने कहा कि अधिगृहित प्राइवेट चिकित्सालयों मे मरीजों को उचित उपचार मिले इसके लिए तैनात नोडल अधिकारी निजी चिकित्सालयों के प्रबन्धकों व चिकित्सकों से नियमित समन्वय स्थापित किए जाए। मरीजों व उनके तीमारदारों से भी वार्ता करते हुये उपचार की गुणवत्ता की जानकारियां लें, यदि कोई समस्या आती हेै तो उसका त्वरित समाधान कराना सुनिश्चित करें।

डीएम ने यह भी निर्देश दिये कि रेफर मरीजों का पूर्ण डाटा का अंकन करना भी सुनिश्चित किया जाए। इस मौके पर अपर निदेशक/समन्वयक डा0 विनीता साह ने बताया कि अब तक गठित रेफर समिति द्वारा सात गम्भीर बीमार मरीजों निजी अधिगृहित चिकित्सालयों में उपचार हेतु रेफर किया गया था, जो अब ठीक होकर डिस्चार्ज भी किये जा चुके है।

बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 भारती राणा, एसीएमओ डा0 रश्मि पंत, डा0 टीके टम्टा, डा एमएस गुंज्याल, डा0 मीरा गुंज्याल, डा0 डीएस पंचपाल,नोडल अधिकारी रमा गोस्वामी, संगीता आर्य, अनुलेखा बिष्ट, डी कुमार, विनीत कुरील, एनएस दरम्वाल, तरूण बंसल आदि मौजूद थे।

To Top