Nainital-Haldwani News

संभलकर करें सोशल मीडिया का इस्तेमाल, डीएम द्वारा जारी जानकारी जरूर पढ़ें


हल्द्वानी: नैनीताल डीएम सविन बंसल ने सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वाले लोगों से अपील की है। जैसे की पिछले कुछ दिन से आपत्तिजनक पोस्ट मिले हैं, जिनसे विवाद पैदा हो सकता है। मौजूदा स्थिति को देखते हुए प्रशासन सख्त कार्रवाई का मूड बना रहा है। Whatsapp फेसबुक,ट्वीटर, इंस्टाग्राम, टीकटाॅक आदि पर भ्रामक एवं सामाजिक सौहार्द को बिगाडने वाले, जाति- धर्म एवं कोरोना वायरस से बिना पुष्टि- प्रमाणित खबरों को प्रचारित-प्रसारित व फोवडिंग ना करनें को कहा गया है।

डीएम बंसल ने कहा है कि सोशल मीडिया की गतिविधि पर प्रशासन की नजर बनी हुई है। कोई भी कानून तोड़ता नजर आया तो उसे खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। इसके अलावा कोरोना वायरस से बिना पुष्टि- प्रमाणित खबरों को प्रचारित-प्रसारित करने वालो व आपत्तिजनक अपुष्टि खबरे पोस्ट अथवा फोवडिंग करने वाले व्यक्ति के साथ ही सम्बन्धित ग्रुप एडमिन पर भी कठोर एक्शन लिया जाएगा।

To Top