लामाचौड़ स्थित डी.पी.एस. स्कूल के विद्यार्थियों ने “पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच” हीरा नगर में आयोजित नाटक प्रतियोगिता में “नृत्य नाटिका” रमौल प्रस्तुत कर सबको भाव विभोर किया । विद्यार्थियों ने एक बार फिर से प्रतियोगिता विजेता बनकर अपनी नाट्य प्रतिभा को भी पहचान दिलायी। विद्यार्थियों ने लोक देवताओं के महात्म्य ,शक्ति व आशीर्वाद को प्रकट कर राज्य परम्परा को उजागर किया। विद्यार्थियों ने अपने सहयोगी शिक्षकों के मार्गदर्शन एवं अभिभावकों के आशीर्वाद से यह उपलब्धि पायी । डी.पी.एस.हल्द्वानी, लामाचौड़ के विद्यार्थी प्रत्येक प्रतियोगिता में अपनी पहचान बनाते चले आ रहे हैं। इसका कारण सफल विद्यालय प्रबंधन व शिक्षकों की कर्तव्यनिष्ठा है।इस अवसर पर विद्यालय चीफ ट्रस्टी महोदय, प्रधानाचार्य आदि ने सहयोगी शिक्षकों व विद्यार्थियों को उनकी नाट्य प्रतिभा की बधाईयाँ देकर अभिप्रेरित किया।