हल्द्वानी और कुमाऊं के लोगों को सौगात मिलने वाली है। लंबे वक्त से पहाड़ के लोग हल्द्वानी में हेली सेवा होने की वकालत करते आए हैं। हल्द्वानी कुमाऊं का सबसे बड़ा शहर है और लोगों को लगता है कि यहां इस तरह की सुविधा होनी चाहिए। इसके लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने हवाई सेवा प्रदाता कंपनी हेरिटेज एविएशन से करार किया है।
हेरिटेज हल्द्वानी (गौलापार)-हरिद्वार के बीच आठ फरवरी से सात सीटर हेली सेवा का संचालन करेगी। मात्र 40 मिनट के हवाई सफर में हरिद्वार पहुंच सकेंगे। एयरपोर्ट डायरेक्टर एसके सिंह का कहना है कि उत्तराखंड की विषम भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए एएआई की दूरदराज के क्षेत्रों को राजधानी समेत बड़े महानगरों से जोड़ने के लिए रीजनल कनेक्टिविटी सर्विस (आरसीएस) के तहत हेली सेवाएं संचालित करने की योजना प्रस्तावित है।
प्रथम चरण में हल्द्वानी-हरिद्वार के बीच आठ फरवरी से हेली सेवा शुरू की जा रही है। इसके लिए पंतनगर एयरपोर्ट को कंपनी से टेंटेटिव शेड्यूल मिला है। सेवा माह में 14 दिन यानी अल्टरनेट दिनों में संचालित की जाएगी। हेरिटेज की ओर से इस हवाई यात्रा के लिए किराया लगभग 12 सौ रुपये निर्धारित किया गया है। जल्द ही प्रदेश के अन्य स्थानों के लिए भी हेली सेवाएं शुरू होने की संभावना है। इससे लोगों का वक्त बचेगा।