हल्द्वानी: बरेली रोड पुरानी आईटीआई स्थित यूरो किड्स एड्यूमाउंट इंटरनेशनल स्कूल द्वारा बुधवार को वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की थीम “एथेरेअल लाइफ ” ( देवीय जीवन) पर आधारित थी। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत गीत द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में विलियम शैक्सपेयर की प्रसिद्ध कविता सेवन स्टेजेस ऑफ लाइफ पर आधारित नृत्य नाटिका को दर्शाते हुए छोटे बालक की अवस्था से लेकर बुजुर्ग अवस्था को जिंदा दिली जीवन के रेंग मंच में दर्शाया गया। वार्षिकोत्सव के कार्यक्रमों में बच्चों की प्रस्तुति ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया। उनकी देश भक्ति पर आधारित नृत्य नाटिका तेरी मिट्टी की प्रस्तुति ने सभी को भावुक कर दिया।
इस कार्यक्रम में मेधावी विद्यार्थियों को विद्यालय के निदेशक रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल संदीप सेन ने स्कॉरशिप प्रदान की गई। इस मौके पर स्कूल की प्रबंधक नम्रता सेन ने कहा कि शिक्षा के साथ बच्चों को मानसिक विकास होना भी जरूरी है। विद्यालय सालों से इस दिशा में काम कर रहा है और सफल नतीजे बता रहे हैं कि हम इस सोच को आगें लेजाने में कामयाब हुए हैं।