Nainital-Haldwani News

DPS लामाचौड़ के विद्यार्थियों ने “एक्सट्रा मार्क्स” ओलंपियाड में दिखाया हुनर


डी.पी.एस हल्द्वानी लामाचौड़  के विद्यार्थियों ने मंगलवार को Extra Marks द्वारा आयोजित  ओलंपियाड प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया । इस प्रतियोगिता में कक्षा चौथी से दसवीं तक के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग कर अपने गणित व विज्ञान विषयों के ज्ञान का प्रदर्शन किया।
इस प्रतियोगिता का उद्देश्य  विद्यार्थियों के व्यक्तित्व में प्रतियोगी दक्षता का अंकुर बीजारोपण करना है, जिससे वे एक सफल व आदर्श विद्यार्थी बन, देश की उन्नति में अपना योगदान दे सकें। प्रतियोगिता  गणित व विज्ञान विषयों से संबंधित प्रश्न ज्ञान पर आधारित थी ।यह प्रतियोगिता तीन स्तरों ( विद्यालय स्तर, शहर स्तर,एवं राष्ट्रीय स्तर )  पर निर्धारित है ।

पहले स्तर पर चयनित विद्यार्थी ही दूसरे स्तर की  प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकेंगे । विद्यालय द्वारा प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को,  विद्यालय स्तर पर कक्षावार  पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा । Extra Marks के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर चयनित प्रतिभागियों को विशेष छात्रवृत्ति द्वारा सम्मानित किया जाएगा। सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों ने पूर्ण रुचि के साथ इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।इस अवसर पर “एक्स्ट्रा मार्क्स” आयोजकों ने प्रतियोगिता का जायजा लेते हुए विद्यार्थियों को अभिप्रेरित किया। विद्यालय शैक्षणिक प्रमुख ने विद्यार्थियों को प्रतियोगिता की  शुभकामनाएँ प्रदान कीं।

To Top