हल्द्वानी: कोरोना वायरस का पहला केस राज्य में 15 मार्च को सामने आया था। उसके बाद से कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे है और 5300 तक पहुंच गए हैं। कोरोना वायरस को लेकर हर कोई चिंतित है और हर पल की खबरों पर नजर बनाए रखना चाहता है। इस बीच कुछ ऐसे भी तत्व है जो बिना कुछ जाने अफवाह को भी सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं, इन सभी चीजों से माहौल खराब होता है। सबसे ज्यादा परेशानी होती है कोरोना वॉरियर्स को जो स्थिति को नियंत्रण में रखने की कोशिश में जुटे रहे हैं।
हल्द्वानी में अफवाह का एक मामला सामने आया है। शहर के मेगा स्टोर विशाल मेगा मार्ट के कर्मचारियों को कोरोना संक्रमित होने की अफवाह सोशल मीडिया पर उड़ा दी गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस बारे में स्टोर के प्रबंधक को जैसे ही पता चला उन्होंने साइबर सेल पुलिस में अपवाह फैलाने वाले खिलाफ केस दर्ज कराया है।
प्रबंधक का कहना है कि स्टोर की पहचान को खराब करने की कोशिश की जा रही है। स्टोर में कोरोना वायरस के बचाव हेतु सभी प्रकार के कदम उठाए जा रहे हैं। सभी कर्मचारियों को कोरोना टेस्ट हुआ और वह स्वस्थ होकर लोगों को अपनी सेवा दे रहे हैं। किसी भी कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव होने की बात मात्र एक अफवाह है और ऐसे करने वालो के खिलाफ पुलिस आगे की कार्यवाही करेगी।