

नैनीतालः सरोवर नगरी से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी के होश उड़ा दिए है। जहां एक किशोर ने अपने पिता और चचरे भाई पर जबरदस्ती उसकी शादी कराने का आरोप लगाया है। शिकायत पर पुलिस ने समलैंगिक किशोर के पिता और चचेरे भाई पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बता दें कि चार्टन लॉज निवासी एक नाबालिक बेटे ने पिता पर जबरदस्ती शादी करने का आरोप लगाया है। बेटे का कहना है कि वो नाबालिग है। 16 साल के किशोर का कहना है कि वो समलैंगिक है। और जब इस बात का पता परिवारवालों को लगा तो पिता ने करीब एक महीने पहले उसकी शादी कर दी। लेकिन वो शादी नही करना चाहता था। किशोर ने शादी रोकने के लिए कई तरीके अपनाए पर उसकी एक ना चली।

किशोर ने पिता और चचेरे भाई पर डराने और धमकी देने का भी आरोप लगाया है।कोतवाल अशोक कुमार सिंह का कहना है कि पिता के खिलाफ बाल विवाह निषेध अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। और पुलिस मामले की जांच में जुच गई है।






