Nainital-Haldwani News

नैनीताल में युवती बना रही थी TIKTOK वीडियो,फिर हुआ ऐसा की हो गया बवाल…


नैनीताल: पूरी दुनिया कोरोना वायरस को लेकर परेशान है। इस महामारी से कैसे जीत हासिल करें इसके प्रयास किए जा रहे हैं। तमाम पुलिस व मेडकिल टीम सुरक्षा कवच की तरह सेवा में जुटे हुए है। इन सभी के बीच टिकटॉक खबरों से दूर नहीं हो रहा है। कभी घर के अंदर बने वीडियो वायरल हो रहे हैं, तो कही लॉकडाउन का उल्लंघन कर युवा टिकटॉक वीडियो बना रहे हैं। टिकटॉक बनाने को लेकर मकान-मालिक और किराएदार के बीच झगड़ा हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट भी शुरू हो गई। बीच-बचाव करने के लिए परिजनों आना पड़ा। कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली पहुंचे दोनों पक्षों में पुलिस ने समझौता करा कर लौटा दि‍या।

मामला नैनीताल का है। मंगलवार को किरायेदार युवती टिकटाक पर वीडियो बना रही थी जो मकान मालिक को पसंद नहीं आया क्योकि वह शोर मचा रही थी। उसने वीडियो बनाने से रोका तो दोनों पक्षों में विवाद हो गया। विवाद बढ़ा तो मामला हाथापाई तक पहुँच गया। किसी तरह दोनों के परिजनों ने बीच बचाव कर मामला शांत किया।

दोनो परिवार कोतवाली पहुंचे और एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए कोतवाली पहुँचे। प्रभारी कोतवाल मोहम्मद युनूस खान ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच राजीनामा करवाकर घर भेज दिया गया है। भविष्य में दोनों मारपीट और शांति भंग न करे इसके लिए दोनों पक्षों के खिलाफ 107,116 की कार्रवाई की जाएगी। युवती अपनी मां के साथ किराए के मकान में रहती हैं।

To Top