Nainital-Haldwani News

फायरिंग से गूंज उठा हल्द्वानी का शनिबाजार,युवक की पीठ में लगे छर्रे

Ad

हल्द्वानीः फायरिंग की गूंज से कांप उठा हल्द्वानी। शनिबाजार में सोमवार शाम प्रापर्टी डीलर के पुत्र को पीटने के बाद आरोपियों ने फायर झोंक दिया। बचने के लिए भागते समय छर्रे युवक की पीठ में धंस गए। घटना की सूचना पर बनभूलपुरा पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों पक्षों में तीन साल पुराना विवाद बताया जा रहा है। वहीं पुलिस को मौके से खोखा कारतूस नहीं मिले। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि गौजाजाली निवासी इमरान उर्फ राजा (20) अपने पिता तौकीर के साथ शनिबाजार स्थित कार्यालय से प्रापर्टी डीलर का काम करता है। इमरान के भाई रेहान मलिक ने बताया कि उसके भाई को शाम सात बजे एक युवक का फोन आया था। उसने इमरान को रेलवे स्टेशन पर बुलाया लेकिन इमरान ने वहां जाने से मना कर दिया। इसके बाद चार लोग सोमवार शाम 7:15 बजे शनिबाजार स्थित कार्यालय आए। उन्होंने इमरान को पीटकर फायर झाेंक दिया। इमरान बचने के लिए भागा, लेकिन गोली उसकी पीठ को छूकर निकल गई और छर्रे पीठ में धंस गए। घायल को परिवारवालों ने तुरंत एसटीएच में भर्ती कराया।

मामले में घायल इमरान के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास और मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि इस मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

ps-amar ujala

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top