Nainital-Haldwani News

रानीबाग HMT में शुरू हुआ वन महोत्सव एवं जल शक्ति अभियान


रानीबाग स्थित एचएमटी परिसर में वन महोत्सव एवं जल शक्ति अभियान का शुभारम्भ क्षेत्रीय विधायक श्री संजीव आर्य, अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती सुमित्रा प्रसाद, मेयर डा0 जोगेन्दर पाल सिह रौतेला एवं मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार ने संयुक्त रूप से पौधारोपण एवं जनजागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।


अपने सम्बोधन में विधायक श्री संजीव आर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विजन के तहत व्यापक पैमाने पर जनपद में जल संरक्षण का कार्य किया जायेगा। उन्होने कहा पेयजल का हमें दुरूपयोग नही करना चाहिए, जल की एक-एक बूंद महत्वपूर्ण है। श्री आर्य ने कहा यह तभी सार्थक होगा जब हम जल संरक्षण के असली महत्व को समझकर उसे अपने जीवन मे शामिल करें।
अपने सम्बोधन में अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती सुमित्रा प्रसाद ने कहा हमें भूमिगत जल स्त्रोतों मे बढोत्तरी करनी होगी इसके लिए हमें वृक्षारोपण, चैकडैम,कन्टर ट्रैंच व चाल खाल विकसित करनी होगी तभी हम जल का संचय करते सकते है।

Join-WhatsApp-Group


अपने सम्बोधन में मेयर डा0 जोगेन्दर पाल सिह रौतेला ने कहा कि पूरा देश जल संचय के मुददे पर एकजुट है क्योकि जल ही जीवन है यह जीवन को जीने के लिए बुनियादी आवश्यकता है इसके बावजूद हम जल का व्यर्थ बहाव करते है हम अभी भी इसके महत्व को नही समझ पाये है। इसके लिए हमें जागरूकता के साथ ही जनसभागिता भी बनानी होगी।


अपने सम्बोधन में मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार ने कहा जल शक्ति अभियान जनपद मे 01 जुलाई से 15 सितम्बर तक मनाया जायेगा। इसके लिए वाटरहोल, रेनवाटर, हार्वेस्ंिटग और माइक्रो तालाब बनाकर जल संरक्षण के लिए अनेक कार्य किये जायेंगे। उन्होनेे कहा जल स्त्रोंतो की सुरक्षा हेतु समस्त सम्बन्धित विभागों को समन्वय एवं सहयोग के लिए प्रेरित किया जायेगा। वन महोत्सव के अवसर पर विधायक संजीव आर्य, अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती सुमित्रा प्रसाद, मेयर डा0 जोगेन्दर पाल सिह रौतेला, मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार एवं प्रभागीय वनाधिकारी टीआर बीजू द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया।


कार्यक्रम में क्षेत्र पंचायत सदस्य डा0 हरीश बिष्ट, सुन्दर लाल आर्य, प्रधान गीता आर्या, हेम जन्तवाल, कमलादेवी, विपिन चन्द्र पलडिया, नारायण सिह के अलावा जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, परियोजना निदेशक डीआरडीए बालकृष्ण, जिला युवा कल्याण अधिकारी दीप्ति जोशी, जिला अर्थसंख्याधिकारी ललित मोहन जोशी,अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान विशाल सक्सेना, संतोष कुमार उपाध्याय, मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, जीएमडीआईसी विपिन कुमार के अलावा वन विभाग एवं विद्यालयों के छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।

To Top