हल्द्वानी: शहर में चोरी और लूट का ग्राफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है। एक ऐसा ही मामला सामने आ रहा है, जहां बैंक में पैसे जमा करने पहुंचे युवक को दो बदमाशों ने मदद के नाम पर 30000 रुपए का चूना लगा दिया। पीडित निजी कंपनी में मार्केटिंग का काम करता है और कंपनी का रकम जमा कराने के लिए बैंक पहुंचा था। बदमाशों ने उसे पहले मदद मांगी और फिर नशीला पदार्थ सुंघाकर उसके रुपए लेकर 9 दो 11 हो गए। पीडित शुक्रवार को कोतवाली पहुंचा और दो व्यक्तियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है।

खबर के मुताबिक रामपुर रोड निवाली बलवंत गुंसाई चलों इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड में मार्केटिंग का काम करता है। वह कंपनी का सामान पहुंचाता है और मिली रकम को फर्म के खाते में जमा करवाने के काम करता है। 18 नवंबर को कंपनी की रकम जमा करने के लिए ट्रांस्पोर्ट नगर स्थित बैंक ऑफ बडोदरा शाखा में पहुंचा।

बैंक में ही उसे दो व्यक्ति मिले। दोनों ने उसे पैन मांगा और फॉर्म भरने की जानकारी हेतु बात करने लगे। पीडित ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया है कि इसी दौरान दोनों ने उसे कुछ सुंघा दिया और अपने साथ बैंक से बाहर ले गए। पीडित का कहना है कि इसके बाद क्या हुआ उसे कुछ याद नहीं हैं।

दोनों व्यक्तियों ने उसके पर्स से कंपनी की 30000 की रकम को निकाला और उसके पर्स में कागज की गड्डी डालकर टैंपों में बैठा दिया। रामपुर रोड स्थित गायत्री होटल के पास पहुंचकर युवक को होश आया तो उसने अपना पर्स चैक किया, जहां उसे पैसों की जगह काज की गड्डी मिली। वह बैंक गया और इस मामले की जानकारी दी। बैंक में लगे सीसीटीवी चैक किया गया तो वहां पर दोनों आरोपियों की फोटो दिखाई दे रही है और पीडित ने उन्हें पहचाना है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
