Nainital-Haldwani News

गौरी मिश्रा को मिलेगा अवार्ड, देश विदेश में रोशन होगा हल्द्वानी का नाम


हल्द्वानीः शहर की बेटियों के टेलेंट ने हर वक्त अपने आप को देश व विदेश में एक नई पहचान दी है। शहर के होनहार बेटियां आज हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। कुछ करने की अगर ठान ली जाए तो लक्ष्य ज्यादा दूर नहीं रहता है। शहर की बेटियों ने अपनी मंजिल ही ऐसी रखी है जहां पर कामयाबी का मतलब है देश व विदेश में राज्य के नाम को रोशन करना। पूरे राज्य का और देश का नाम रोशन कर दिखाया है गौरी मिश्रा ने। कवयित्री गौरी मिश्रा को ठहाका शकुंतला अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।

बता दें कि बरेली रोड गौजाजाली की रहने वाली गौरी मिश्रा का कहना है कि उसे यह अवार्ड दुष्यंत-शकुंतला नामक शृंगार रस पर आधारित कविता तुम अगर मेरे दुष्यंत बन जाओगे… के लिए मिलेगा। उज्जैन में ठहाका सम्मेलन का आयोजन कालिदास अकादमी में 11 जनवरी को होगा। गौरी को बचपन में ही लेखनी से हाथ मिला लिया था। जब गौरी कक्षा छह की पढ़ाई कर रही थीं उस समय उनकी उम्र लगभग 12 साल थी। तब उन्होंने भजन और देश प्रेम गीत लिखने की शुरूआत की। लेकिन पढ़ाई के चलते उनकी यह प्रतिभा किसी के सामने न आ सकी। जब गौरी कक्षा नौं में थीं तब उनकी लेखन की यह प्रतिभा समाचार पत्रों के माध्यम से समाज के सामने आई। जिसको लोंगों ने खूब सराहा।

12वीं की कक्षा पास होते ही गौरी को जल्द ही कुमाऊँनी व गढ़वाली एल्बमों में अभिनय करने का अवसर मिल गया। साल 2014 में गौरी को नैनीताल, हल्द्वानी के कवियों द्वारा काव्यगोष्ठियों में और अन्य कार्यक्रमों में आमंत्रित किया जाने लगा। इसे साथ ही साथ गौरी ने खाली समय में गरीब बच्चों को संगीत की शिक्षा देने भी प्रारंभ कर दी थी। गौरी की रचनाओं और उनके कठिन परिश्रम के लिए उनको 2014 में चार राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित भी किया गया। इसमें राष्ट्रीय नारि शक्ति सम्मान, डायमण्ड ऑफ इण्डिया सम्मान (प्रतिभा रक्षा सम्मान समिति, हरियाणा द्वारा), आर्च ऑफ एक्सीलेन्स अवार्ड, रत्न ‘ए’ हिन्दुस्तान सम्मान शामिल हैं। साल 2015 में शान ‘ए’ हिन्दुस्तान सम्मान और साल 2016 में शाईनिंग डायमण्ड अवार्ड, एण्टी करप्शन फाउण्डेशन द्वारा देकर सम्मानित किया गया। साल 2018 में गौरी को राष्ट्रीय यूथ आइकॉन से सम्मानित किया गया। आज यानि 11 जनवरी को गौरी को ठहाका शकुंतला अवार्ड दिया जाएगा। गौरी की इस कामयाबी से उनका परिवार और पूरा राज्य गर्व महसूस कर रहा है।

To Top