

हल्द्वानी: कोरोना वायरस के चलते दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासियों को सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा। ऐसे वक्त में अपने जिले व राज्य में दूसरे राज्यों के लोगों के लिए कई अधिकारियों ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया था। वह लगातार लोगों के बीच पहुंचे और उन्हें हर संभव सहायता भी की। ऐसे कोरोना वॉरियर्स के बारे में रोज हम सुनते हैं। इस लिस्ट में डीआईजी कुमाऊं जगत राम जोशी का नाम भी जुड़ गया है। उनके कार्यों की प्रशंसा गोरखपुर लोकसभा सीट से सांसद रवि किशन ने की है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में कोरोना नामक वैश्विक महामारी अपने पैर पसार चुकी है। हर नागरिक इस महामारी से घबराया हुआ है। लॉकडाउन के दौरान कई लोगों के लिए रोजी रोटी का भी संकट आ गया था। इस संकट की घड़ी में आप अपने कर्म क्षेत्र में वहां की आम जनता और मेरे संसदीय क्षेत्र गोरखपुर के भी कई श्रमिक आपके उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में फंसे हुए थे। सभी नागरिकों की सहायता हेतु अपनी पूरी पुलिस टीम के साथ आप महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अपनी जान की परवाह ना करते हुए आप ईमानदारी से समाज की सेवा में सच्ची निष्ठा और ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का पूर्णतया निर्वहन किया, जिसके लिए आपको और आपकी पूरी पुलिस टीम को हमारा सैल्यूट।

इसी के मद्देनजर एक छोटा सा सम्मान देने का प्रयास कर रहा हूं और मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि आप स्वस्थ रहें सुरक्षित रहें और स्वस्थ और सुरक्षित रहते हुए अधिक से अधिक नागरिकों की सेवा करते रहें, यह प्रशस्ति पत्र देते हुए मैं स्वयं को बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं इसके लिए आपको हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।






