हल्द्वानीः हल्द्वानी और नैनीताल के लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। सरोवर नगरी और हल्द्वानी शहर में 15 लाख के सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। यह घोषणा ऊधमसिंह नगर-नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने गणतंत्र दिवस के मौके पर की। सांसद भट्ट ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि शहरों के सौंदर्यीकरण के लिए भविष्य में और प्रयास किए जाएंगे।
बता दें कि रविवार को सांसद अजय भट्ट ने नैनीताल क्लब में पत्रकार वार्ता की। पर्यटक की संख्या बढ़ाने के लिए व्यापार मंडल, होटल एसोसिएशन और दुकानदारों की बैठक प्रस्तावित है। अजय भट्ट ने कहा की रानीबाग से नैनीताल और तल्लीताल से चिड़ियाघर तक रोपवे बनाने के लिए स्वीकृति मिल चुकी है। नैनीताल में बलियानाला और माल रोड बढ़ी समस्या हैं। इसके लिए जल्द ही काम किए जाएंगे। नगर की पार्किंग के लिए पर्यावरण मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय से बात हो चुकी है। जल्द ही पार्किंग की समस्या ने निजात मिल जाएगा। वहीं देशभर से जल्द ही ट्रेन की सुविधाएं उत्तराखंड के लिए लगाई जाएंगी। कैंट बोर्ड के व्यवसायियों के लिए रक्षा मंत्री से वार्ता की गई है। जल्द ही वह व्यवसायियों से बैठक करेंगे।
सीसीटीवी लगने से सौंदर्यीकरण तो होगा ही। इसके चलते पर्यटकों की संख्या भी बढे़गी। अब पर्यटक हल्द्वानी और नैनीताल की सुदंरता का लुत्फ उठा सकेंगे।