Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी: बेस हॉस्पिटल से दवाई ले रही महिला का पर्स खोल नाबालिग ने किया हाथ साफ


हल्द्वानी: शहर में डेंगू और बुखार के चलते लोग परेशान है। हॉस्पिटल और मेडिकल स्टोर के बाहर लंबी-लंबी लाइन लग रही है। लोगों की परेशानी का फायदा उठाने वाले भी कम नहीं है। एक ऐसा ही मामला मंगलवार सुबह सामने आया। बेस हॉस्पिटल में दवाई लेने के लिए लाइन पर लगी महिला के पर्स में एक नाबालिग के हाथ साफ कर लिया। महिला की नजर पड़ते ही वो वहां से फरार हो गया लेकिन कुछ देर बाद उसे सीपीयू ने पकड़ लिया। नाबालिग ने महिला के पर्स से 1000 रुपए साफ किए। पकड़े जाने के बाद वह एक अन्य युवक के साथ होने की बात करने लगा।

सीपीयू एसआई बीएस राठौर और कॉस्टेबल बीएल कोहली आरोपी को लेकर कोतवाली पहुंचे। नाबालिग युवक का नाम जनैद (11 साल) पुत्र गुड्डू है। वह मूलरूप से पीलीभीत का रहने वाली है। हल्द्वानी में वह वार्ड नंबर-14 इंद्रनगर थाना बनभूलपुरा क्षेत्र में रहता है। पीडित महिला गंगा पत्नी शिवराम निवासी जवाहर ज्योति दमुवादूंगा भी कोतवाली पहुंची। उन्होंने बताया कि वह ऑफिस जाने से पहले दवाई लेने के लिए गई थी।

पीडित महिला गंगा पत्नी शिवराम

इसी दौरान युवक ने बड़ी चालाकी से पर्स खोलकर पैसे निकाल लिए। उन्होंने बताया कि युवक ने 1000 रुपए के आसपास निकालने और पकड़े जाने के बाद चोरी से इंकार करने लगा। वह साथ में एक युवक के होने की बात करने लगा। एएसआई कुशल नगरकोटी ने बताया कि आरोपी के पिता को कोतवाली काउंसिलिंग के लिए बुलाया है। पुलिस का कहना है कि नाबालिग पहले भी इस तरह की गतिविधियों में शामिल रहा है।

यह भी पढ़ें: मोबाइल पर बिजी थे छात्र, प्रिंसिपल ने सिखाया सबक, हाथौड़े से तोड़े 16 मोबाइल

ह भी पढ़ें: टॉफी लेने गया बच्चा स्कूल से हुआ गायब, सीसीटीवी पर कैंद में हुई पूरी घटना

यह भी पढ़ें: दो महीने तक हल्द्वानी से चलने वाली नैनी-दून शताब्दी और दून एक्सप्रेस का संचालन रद्द

यह भी पढ़ें: इंटरनेशनल क्रिकेट में फिर हुआ करिश्मा, 7 गेंदों में जड़े गए 7 छक्के

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड अंडर-19 क्रिकेट टीम: कैंप के लिए इन 44 खिलाड़ियों को मिला स्थान

To Top