हल्द्वानीः भारत सरकार द्वारा पूरे देश में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसी मुहीम के चलते स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए 31जनवरी तक शहर के तीन लाख लोगों से भारत सरकार के स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 एप पर सिटीजन फीड बैक मांगी गई है। स्वच्छता अभियान के फीड बैक के लिए आप गूगल प्ले से एप्लीकेशन डाउनलोड करके हर शहर के लोगों को साफ-सफाई पर अपनी राय देनी है।
बता दें कि इसके तहत निगम कर्मी खुद ही लोगों से संपर्क कर मोबाइल एप उनकी राय फीड कर रहे हैं। अभी तक करीब 3500 लोगों की ओर स्वच्छता रिपोर्ट भेजी जा चुकी है। निगम के कर्मचारियों से लेकर बड़े अधिकारियों तक को इस अभियान के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है। सभी अधिकारी को 500 फीड बैक इसमें अपलोड करने हैं। वहीं निगम ने फीड बैक अधिक पाने के लिए इनामी योजना भी चलवाई गई है।
इनामी योजना के तहत इलेक्ट्रिक कूकर से लेकर स्वच्छता मग दिए जा रहे हैं। निगम ने इस योजना के लिए एक एंजेसी को हायर भी किया है। जो की निगम और स्कूलों में कैंप लगाकर सभी लोगों से फीडबैक ले रही है। निगम क्षेत्र की स्वच्छता के लिए कई बड़े कदम उठाती है।