Nainital-Haldwani News

चालाकी दिखाने की कोशिश ना करें,हल्द्वानी पुलिस की चप्पे-चप्पे पर है नजर


हल्द्वानीः पूरे देश में लॉकडा़उन 3 मई तक बढ़ा दिया गया है। लॉकडाउन तोड़ने वालों के खिलाफ शहर की पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है। वहीं लॉकडाउन के चलते शहर में तस्करी के मामले भी सामने आ रहे हैं। पुलिस भी इन तस्करों के खिलाफ आए दिन अभियान चला रही है। शहर में बढ़ रहे तस्करी के खिलाफ पुलिस ने अपना शिकंजा कसा है। ऐसे में पुलिस को कई बड़ी सफलताऐं मिली है।

स्मैक तस्कर पकड़ाः मुखानी चौकी प्रभारी निर्मल सिंह लटवाल का कहना है कि शनिवार शाम स्कूटी सवार विशाल थापा निवासी तुलसीनगर पालीशीट के पास से 6 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। इससे पहले भी काठगोदाम पुलिस उसे दो बार स्मैक तस्करी में पकड़ चुकी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर स्कूटी को जब्त कर लिया है।

लॉकडाउन उल्लंघन में 4 सब्जी विक्रेता पकड़ेः सब्जी विक्रेता लगातार लॉकडाउन के नियमों का उल्लघंन कर रहे हैं। ऐसे में पुलिस ने भी सब्जी विक्रताओें के खिलाफ सख्त कारवाई की है। बनभूलपुरा थानाध्यक्ष सुशील कुमार का कहना है कि उपनिरिक्षक धर्म सिंह शनिवार को लाइन नंबर 17 में चेंकिग कर रहे थे। चार ठेले वाले सब्जी बेच रहे थे। पुलिस ने चारों को पकड़ लिया और मुकदमा दर्ज कर लिया है।

गैस सिलिंडर चुराने वाला गिरफ्तारः लॉकडाउन करे चलते शहर में गैस सिलिंडर की चोरी भी हो रही है। ऐसे में पुलिस ने अभियान चलाए। मुखानी पुलिस ने गैस सिलिंडर और मोटर चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। खोलिया कंपाउंड निवासी अखिलेश जोशी ने मुकदमा दर्ज किया था कि उनके निर्माणाधीन मकान से चार गैस सिलिंडर और मोटर चोरी हुए हैं। इसके बाद पुलिस ने राजपुरा वार्ड 4 निवासी सूरज सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया और चोरी का सामान बरामदद किया।

राशन दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्जः लॉकडाउन के दौरान कई दुकानदार ऐसे हैं जो लॉकडाउन के नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। पुलिस ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कारवाई कर रही है। बता दें कि काठगोदाम थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत ने बताया कि दुकान के सामने गोले बनाने हैं, ताकि ग्राहक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे। लेकिन नरीमन चौराहे के पास राहुल सिंह ने गोले नही बनाए थे। पुलिस ने जांच के दौरान बद्रीपुरा निवासी राशन डीलर राहूुल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

To Top