हल्द्वानीः शहर से रोजाना हजारों छात्र-छात्राएं नैनीताल पढ़ने जाते हैं। ऐसे में एक बार फिर से उनकी जेब पर वार किया गया है। रोडवेज ने रविवार से अपना किराया बढ़ा दिया। यात्रियों ने बढ़ा हुआ किराया देकर बसों में सफर किया। हल्द्वानी से नैनीताल तक का सफर पांच रुपये महंगा हो गया है।
आरएम यशपाल सिंह ने बताया कि जैसे-जैसे रूट से बसें वापस लौटती गई, उन बसों की टिकट मशीनों को अपडेट किया गया। उन्होंने बताया कि सोमवार रात तक सभी मशीनों को अपडेट कर दिया जाएगा। कहा कि जो बसें शनिवार को जयपुर सहित लंबे रूटों पर गई हैं उनकी मशीनें हल्द्वानी पहुंचने के बाद ही अपडेट होंगी।