हल्द्वानी: आईपीएल निलामी 2020 कोलकाता में गुरुवार को होगी। आईपीएल निलामी से पहले खिलाड़ियों का प्रदर्शन उनकी जेब भर सकता है। पूरे क्रिकेट जगत की नजर आईपीएल पर है खासकर विदेशी खिलाड़ियों पर। ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस और ग्लेन मैक्सवल, वेस्टइंडीज के शाई होप,शिमरोन हेटमायर और शेलडन कॉल्ट्रल पर सभी की नजरे हैं। इन विदेशी खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी बड़ी बोली लगा सकते हैं। वहीं उत्तराखण्ड की नजरें भी इस निलामी में हैं।
राज्य के नौ खिलाड़ी निलामी में शामिल होंगे। इस साल उत्तराखण्ड टीम के सदस्य सौरभ रावत, हिमांशु बिष्ट और उन्मुक्त चंद को निलामी लिस्ट में जगह मिली है। इसके अलावा उत्तराखण्ड के आर्यन जुयाल ( उत्तरप्रदेश), अनुज रावत( दिल्ली), अभिनव ईश्वरन ( बंगाल) , आयुष बडोनी( इंडिया अंडर-19), मयंक रावत ( दिल्ली) और शुभम सिंह पुंडिर ( जम्मू-कश्मीर) भी इस लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। सभी नौ खिलाड़ियों का बेस प्राइस 20 लाख रुपए रखा है।
आर्यन और सौरभ पर हल्द्वानी की नजर
बात हल्द्वानी की करें तो शहर के सौरभ रावत और आर्यन जुयाल पर सभी की नजरें हैं। सौरभ ने केकेआर के लिए ट्रायल दिया था जो खासा अच्छा रहा था। इसके अलावा केकेआर को विकेटकीपर बल्लेबाज की तलाश है और उम्मीद यही जताई जा रही है सौरभ इस तलाश को खत्म कर सकते हैं। सौरभ रावत का इस साल विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन रहा था। उन्होंने तेज गति से रन बनाए थे और सभी को प्रभावित किया था।
दूसरी ओर आर्यन जुयाल के लिए यह साल अच्छा रहा है। भारतीय अंडर-23 टीम के लिए उन्हें अच्छे रन बनाए हैं। इसके अलावा निलामी से ठीक एक दिन पहले उनके बल्ले से कर्नाटक जैसी चैंपियन टीम के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में शतक निकला है। अपने दूसरे ही मुकाबले में 18 साल के आर्यन ने शतक जमाकर सभी का ध्यान खींचा है। आर्यन की आखिरी पारी ने उनके आईपीएल चयन की उम्मीदों को भी बढ़ा दिया है। आर्यन ने मुंबई इंडियंस के लिए ट्रायल दिया था। वैसे भी शहर की क्रिकेट इन दोनों के इर्द-गिर्द घूमती नजर आती है। देखना दिलचस्प होगा कि हल्द्वानी के इन दोनों बल्लेबाजों को कौन सा खरीदार मिलता है। वैसे सबसे खास बात ये है कि दोनों ही खिलाड़ियों ने हल्द्वानी क्रिकेटर्स क्लब से अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद आर्यन ने देहरादून चले और सौरभ ने बेंगलूरू जाकर अपने क्रिकेट के सपने को साकार किया।