हल्द्वानी: कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। देश में संक्रमितों का आंकड़ा 11,933 पहुंच गया है। जबकि अब तक 392 की मौत हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया है। उन्होंने अपने संबोधन में कोरोना वाॉरियर्स को सपोर्ट करने की अपील की थी। इस दिशा में हल्द्वानी शहर की कई संस्थान काम कर रही हैं। जो जरूरतमंदों के अलावा कोरोनावाॉरियर्स को सहयोग कर रहे हैं।
इस क्रम में मल्ली बमोरी निवासी मंजू पाठक और जीवन चंद पाठक ने कोरोना वॉरियर्स व जरूरतमंदों को सहयोग किया है। वह अपने घर पर ही रहकर लॉक डाउन का पालन करते हुए पुराने कपड़ों को सैनिटाइज कर लगभग ढाई सौ से अधिक मास्क बनाकर लेबर कॉन्ट्रैक्ट फेडरेशन उत्तराखंड के निदेशक जितेन्द्र मेहता को प्रस्तुत किए। निदेशक मेहता द्वारा आवश्यकतानुसार उन मास्कों को गरीब और असहाय व्यक्तियों को वितरित किया गया।
इस बारे में पाठक दंपत्ति का कहना है कि हर कोई घर के अंदर है, इसका ये मतलब नहीं वक्त को बर्बाद किया जाए। हम जो कर सकते हैं वो करेंगे। यह काम सुकून देता और इससे अच्छी भावना कोई नहीं हो सकती है। लॉकडाउन के बीच कई लोग सेवा दे रहे हैं और सभी कोरोना वॉरियर्स ही हैं।