हल्द्वानी: हेरिटेज स्कूल ने कक्षा १ से ५ तक के छात्रों को पारले इंडस्ट्री का भ्रमण कराया।इसमें पारले के रिसर्च एंड डिवेलप्मेंट इंजीनियर ने छात्रों को ऑपरेशन के साथ प्रैक्टिकल चीज़ों के बारे में बताया।इस दौरान इंडस्ट्री की एच.आर ने बच्चों को एनिमेटेड फ़िल्म द्वारा पारले के प्रोड़क्शन व तकनीकों के बारे में जानकारी दी।
इस दौरान बच्चों ने पारले के बिस्कुट बनने की प्रक्रिया देखी।इसके बाद बच्चों को जंगल सफ़ारी पर ले जाया गया,साथ-साथ बच्चों ने पिकनिक का लुत्फ़ भी उठाया।इस दौरान बच्चों को तरह-तरह के व्यंजन दिए गए।हेरिटेज स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमतीतंद्रा दास ने कहा कि प्रैक्टिकल लाइफ़ और छात्रों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए उन्हें इंडस्ट्रीयल विज़िट पर लाया गया है।इस प्रकार के विज़िट से बच्चों में आत्मविश्वास बढता है।इस दौरान स्कूल के अनेक स्टाफ़ मौजूद रहे।