Nainital-Haldwani News

हल्द्वानीः इस तारीख से केमू और निजी बसों में बढ़ जाएगा किराया, शेयर करें

Ad

हल्द्वानीः यात्रियों की जेब पर एक बार फिर वार होने जा रहा है। केमू सहित सभी प्राइवेट बस यूनियन पांच फरवरी से बसों का किराया बढ़ा देंगी। हल्द्वानी केमू स्टेशन में हुई बैठक में इस संबंध में फैसला लिया गया है।

बता दें कि सोमवार को एक बजे से केमू की यूनियन ने सभी प्राइवेट बस यूनियनों के साथ केमू स्टेशन हल्द्वानी में बैठक की। बैठक में कहा गया है कि राज्य परिवहन प्राधिकरण(एसटीए) ने किराया बढ़ा दिया है। इसका आदेश मिल गया है। निर्णय लिया गया कि पांच फरवरी से मैदानी और पर्वतीय रूट मसलन रामनगर, काशीपुर, रुद्रपुर, किच्छा, टनकपुर आदि रूट पर बढ़ा हुआ किराया लिया जाएगा। केमू के अध्यक्ष व उत्तराखंड परिवहन महासंघ के महासचिव सुरेश डसीला ने बताया कि रोडवेज की तरह उन्हें भी सर चार्ज मिलना चाहिए। कहा कि इसके लिए वह दोबारा एसटीए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पांच फरवरी से सभी निजी बस संचालक किराए में बढ़ोतरी करेंगे। यह बढ़ोतरी सभी जगह एक साथ होगी।

केमू के अध्यक्ष व उत्तराखंड परिवहन महासंघ के महासचिव सुरेश डसीला का कहना है कि पर्वतीय रूटों पर चालीस पैसा प्रति किमी और मैदानी रूट पर 19 पैसा प्रति किलोमीटर की दर से बढ़ोतरी होगी। उन्होंने बताया कि केमू का करीब 250 बसों का बेड़ा संचालित होता है। अभी केमू की नई किराया सूची जारी होनी है, पर किराये बढ़ोतरी के बाद अनुमान है कि हल्द्वानी-अल्मोड़ा 125 से 165, हल्द्वानी- ताकुला- बागेश्वर 250 से 325 और वाया गरूढ़ 350, हल्द्वानी- रानीखेत 125 से 165, हल्द्वानी- गंगोलीहाट 270 से 350, हल्द्वानी- पिथौरागढ़ 290 से 375 और हल्द्वानी- बेड़ीनाग 260 से 325 रुपये तक किराया हो जाएगा। इसके चलते यात्रियों से और पैसा वसूला जाएगा।

ps-punjabkesari

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top