डी.पी.एस हल्द्वानी लामाचौड़ के विद्यार्थियों ने स्वतंत्रता दिवस अनोखे अंदाज में मनाया। कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ. योगेश शर्मा चीफ ट्रस्टी डॉ.
सलोनी उपाध्याय एवं विद्यालय निदेशक तुषार उपाध्याय,शैक्षणिक प्रमुख, प्रधानाचार्य द्वारा राष्ट्रध्वज
फहरा,राष्ट्रगान की धुन गाकर किया गया। विद्यार्थियों ने परेड के द्वारा भारतीय एकता, अखंडता एवं तिरंगे के प्रति अपने समर्पण को प्रदर्शित किया। मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम को आरंभ किया गया।
देशभक्ति की भावना में सराबोर होकर प्री प्राइमरी के नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों ने, मेरा मुल्क मेरा देश, आज तिरंगा लहराएगा , दिल है हिंदुस्तानी आदि कार्यक्रमों की सुन्दर हृदयस्पर्शी प्रस्तुति दी । वरिष्ठ वर्ग के विद्यार्थियों द्वारा देश रंगीला, एक तिरंगा, भारत मां की हम संतानें ,तन मन धन अर्पण, अपनाओ योग रहो निरोग शीर्षक कार्यक्रमों द्वारा अपने देश प्रेम की भावना को अभिव्यक्त किया गया । वैष्णवी व तमन्ना भंडारी द्वारा अपने भाषण द्वारा स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए, देश के अमर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
मुख्य अतिथि डॉ. शर्मा द्वारा अपने संभाषण में देशभक्तों को यादकर विद्यार्थियों को उनके जीवन से प्रेरणा ग्रहण करने हेतु प्रेरित किया गया। मुख्य संरक्षिका डॉ. सलोनी उपाध्याय ने भी अपने देशभक्ति पूर्ण विचारों से विद्यार्थियों के समक्ष स्वतंत्रता का महत्व उजागर कर शुभकामनाएं प्रदान कीं। इस अवसर पर निदेशक महोदय, शैक्षणिक प्रमुख, प्रधानाचार्य महोदय एवं समस्त शिक्षकों ने शहीदों को याद किया और सभी को स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबन्धन की शुभकामनाएं प्रदान कीं।
इस प्रकार डी.पी.एस हल्द्वानी लामाचौड़ में स्वतंत्रता दिवस पूर्ण हर्षोल्लास से मनाया गया ।