हल्द्वानीः आज सेल्फी एक ऐसा ट्रेंड बन चुका है कि लोग अपनी जान की परवाह किए बिना सेल्फी लेने के लिए कई हदें पार कर देते हैं। सेल्फी के वजह से कई बार बड़े हादसे होते हैं। जहां कुछ नया कर गुजरने की चाह रखने वाले लोग अलग अलग तरीके से सेल्फी लेते हैं लेकिन सेल्फी लेना उनको काफी भारी पड़ता है। वहीं रेलवे परिसर में ट्रेन और ट्रैक पर सेल्फी लेना खतनरनाक होता है। लेकिन अगर अब आप हल्द्वानी के रेलवे परिसर मेें सेल्फी लेते हैं तो सावधान हो जाएं। अब रेलवे ट्रैक पर अगर आप सेल्फी लेते हुए पकड़े गए तो आपके खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी और आपको जेल भी होगी।
यही भी पढ़ेंः अब Lays के पैकेट में दिखेगा zomato वाला सोनू, पेप्सिकों ने भी शुरू किया कैंपेन
यह भी पढ़ेंः गंगा को मिलेगा नया जीवन, शवों से होगी मुक्त
यह भी पढ़ेंः कल से उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा शुरू, विद्यार्थियों पर रहेगी CCTV कैमरों की नजर
बता देें कि पिछले साल रेलवे ट्रैक पर 12 से ज्यादा हादसे हुए थे। इनमें से कुछ लोगों की मौत मोबाइल का इस्तमाल करते हुए ट्रैन से कटकर हुई थी। वहीं आरपीएफ निरीक्षक रणदीप कुमार का कहना है कि इन मामलों में जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को रेलवे परिसर, ट्रैक और ट्रैनों के आसपास मोबाइल का इस्तमाल करने और सेल्फी न लेने के बारे में बताया जाता है। वही रेलवे ट्रैक के करीब लोग खतरनाक स्टंट करते हुए दिखाई देते हैं। इस मामले में धारा 145 के तहत उन स्टंट करने वाले लोगों को छह महीने की जेल और पांच सौ रूपये तक का जुर्माना पड़ना पड़ेगा।
काठगोदाम रेलवे स्टेशन में प्लेटफार्म से लेकर पार्किंग तक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों का संचालन शुरू करने के लिए कंट्रोल रूम तैयार किया जा रहा है। रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट पर पैन टील्ट जूम कैमरा लगाय गया है जो कि 200 मीटर तक बेहतरीन क्वालिटी की वीडियो रिकोर्डिंग करता है। और कैमरे लगने के बाद सेल्फी लेने और रेलवे परिसर के ट्रैक पर स्टंट करने वालों पर कड़ी कारवाई की जाएगीय़
ps-indianrailinfo.com