हल्द्वानी: चुनावी माहौल में हल्द्वानी में दिनदहाड़े पत्रकार को गोली मारने की वारदात सामने आ रही है। खबर के अनुसार साप्ताहिक संडे पोस्ट के पत्रकार मनोज बोरा बिठौरियां नंबर एक के शिव शक्ति विहार में रहते हैं। सोमवार देर शाम उनके घर के बाहर दो अज्ञात आए और उसने पास में खाली कमरे के बारे में जानकारी लेने लगे।
इसी दौरान एक युवक ने मनोज को गोली मार दी। गोली मनोज के पैर पर लगी और वो मौके पर गिर गए। इलाज के लिए उन्हें कृष्णा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल हमला करने वाले कौन थे और उन्हें मनोज के क्यों निशाना इस बारे में जानकारी सामने नहीं आई है।
चुनाव की तारीख सामने आने बाद आचार संहिता लागू है और बदमाशों बेखौफ घूम रहे हैं। इससे पहले होली के दिन भी हिंदुस्तान के पत्रकार मोहन भट्ट पर हिस्ट्रीशीटर भारत भूषण भानु और गैंगस्टर वीरेंद्र बोरा ने उस समय प्राणघातक हमला कर दिया जब वह अपनी गाड़ी से दोस्तों से होली मिलन पर मिलने जा रहे थे। हिस्ट्रीशीटर भानु और गैंगस्टर वीरेंद्र ने मोहन भट्ट की गाड़ी को हाइडिल गैट चौराहे पर रोक लिया और इसके बाद उनके मुँह पर तमंचे के बट से ताबड़तोड़ वार किया। किसी तरह मोहन भट्ट ने अपनी जान बचाई। इतना ही नही भानु और वीरेंद्र ने शीशमहल चौराहे में भी जमकर उत्पात मचाया। उन्होंने वहां कई राउंड फायरिग भी की।
मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास के तहत मुकदमा दर्ज किया है। उत्तराखंड पत्रकार महासंघ उक्त घटना की घोर निंदा की और दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की पुलिस प्रशासन से मांग भी है। वहीं सीएम त्रिवेंद्र रावत के हल्द्वानी दौरे के दौरान भी पत्रकारों ने इस मामले पर सख्त कार्रवाई की मांग की थी। आचार संहिता के दौरान शहर का माहौल काफी गर्म हो गया है और यह पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है ।