Nainital-Haldwani News

हल्द्वानीःपत्रकार कल्याण कोष के सदस्य डॉ. चन्द्रा का जोरदार स्वागत, पत्रकारों के हित में बोली ये बातें…


हल्द्वानीः रविवार को हल्द्वानी में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने पत्रकार कल्याण कोष के सदस्य बनने पर वरिष्ठ पत्रकार डा. विपिन चन्द्रा का जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर कई वरिष्ठ पत्रकारों ने डॉ. विपिन चन्द्रा को बधाई देकर उनके उज्वल भविष्य की कामना करते हुए स्वागत किया। पत्रकारों का धन्यवाद देते हुए डॉ. विपिन चन्द्रा ने कहा कि सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए ही पत्रकार कल्याण कोष से सुविधा देने का प्रबंध था। नीति में संशोधन करते हुए अब सरकार ने निर्णय लिया है कि अगर कोई पत्रकार सक्रिय हो पर मान्यता प्राप्त ना हो तो उसे भी सामान्य सुविधा दी जायेगी। उन्होंने बताया कि सीएम ने गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए भी शिथिलता बरती है। उन्होंने इस ऐतिहाशिक कदम के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का दिल से आभार जताया। डॉ. चन्द्र ने कहा कि वरिष्ठ और युवा पत्रकारों को मिल कर काम करने की जरूरत है। हर परेशानी में आप लोग मेरे से बात कर सकते है मेरा नम्बर पत्रकारों के लिए चौबीसों घण्टे उपलब्ध है। साथ ही पत्रकारों से विनती कि अगर कोई भी परेशानी हो तो मुझसे सम्पर्क कंरे जिससें में आपकी परेशानियों पत्रकार कल्याण कोष के आगे रखूंगा।

स्वागत के बाद बैठक में वरिष्ठ पत्रकार भुवन जोशी ने कहा कि जल्द से जल्द वृद्ध पत्रकारों के लिए पेंशन सुविधा शुरू करनी चाहिए, जिसपर पत्रकार दिनेश मानसेरा ने कहा कि पेंशन सुविधा के लिए वरिष्ठ पत्रकार उनसे जानकारी प्राप्त कर सकते है। लेकिन सुविधा के लिए अपनी पात्रता जरूर देख लें। साथ ही बताया कि पेंशन सुविधा के लिए पत्रकारिता में 25 वर्ष का अनुभव जरूर होना चाहिए । इस समारोह का आयोजन श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष अनुज सक्सेना ने किया साथ ही पत्रकारों से एकजुट होने की अपील भी करते हुए समारोह को आगे बढ़ाया। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री नाजिम मिकरानी ने किया।

Join-WhatsApp-Group

कार्यक्रम में नेशनल यूनियन ऑफ जार्नलिस्ट के प्रदेश महामंत्री सुरेश पाठक भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि आगे इस सास्ते में कई चुनौतिया डॉ. चन्द्रा के सामने आयेगी पर उन्हें पूरा यकीन है कि डॉ विपिन चन्द्र अपने काम से हर चैलेंज को पछाड़ देंगे। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण कुमार, स्थायी मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति सदस्य गुरमीत स्विटी,हसीन अहमद, गिरीश जोशी , अरविंद मालिक, कैलाश पाठक , गौरव गुप्ता ,भुपेंद्र गुप्ता , राजेश सरकार , महेंद्र नेगी , मनोज आर्य , राजेन्द्र सिंह बिष्ट , कमल सुयाल , अंकित जोशी, सचिन जोशी , डॉ वारसी , हिमांशु वाष्णेय , देवेन्द्र मेहरा , अनुपम गुप्ता , सौरभ बजाज आदि मौजूद थे ।

To Top