Nainital-Haldwani News

नॉलेज जंक्शन संस्थान हल्द्वानी के 8 विद्यार्थियों का नेट और जेआरएफ CLEAR


हल्द्वानी: नवाबी रोड स्थित नॉलेज जंक्शन कोचिंग के छात्रों ने एक बार फिर कामयाबी हासिल की है। संस्थान के 8 छात्रों ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( एनटीए) द्वारा आयोजित नेट व जेआरएफ में कामयाबी हासिल की है। नेट में संस्थान की विभा, उर्वशी, तुनजा टम्टा, अजय, आराधना, गरिमा पांडे और गिरीश आर्या शामिल है। जबकि निर्मल मेहता ने जेआरएफ क्वालिफाई किया है।

संस्थान के डायरेक्टर सौरभ उप्रेती छात्र-छात्राओं की कामयाबी से खासा खुश हैं। उन्होंने कहा कि ये उनकी मेहनत का रंग हैं। हमारा ध्यान बेसिक पर रहता है ताकि परीक्षाओं में तैयारी के साथ उतरा जाए। कोचिंग में अंग्रेजी विषय में नेट और जेआरएफ की तैयारी कराई जाती है और हमारी कोशिश है कि हम जल्द अन्य विषयों में भी परीक्षाओं की तैयारी कराएं।

उन्होंने कहा कि शिक्षिक केवल मार्गदर्शन देता है असली मेहनत छात्र ही करता है। अपने परिश्रम से वही सफलता की सीढ़ी पर चलता है। उन्होंने कहा कि इस तरह की परीक्षाओं को क्लियर करने के लिए छात्रों को नियमित रूप से पढ़ाई करनी चाहिए। इससे छात्र पर दवाब नहीं बनता है। हम अपने कोचिंग में आने वाले सभी छात्रों को यही टिप्स देते है।  इस तरह की कामयाबी अन्य छात्रों को भी प्रोत्साहित करती है जो काफी महत्वपूर्ण है।

To Top