Nainital-Haldwani News

जिन्हें लोग भुला देते हैं उनका हुआ सम्मान, कल्याणम् विशेष स्कूल सच में है खास


अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर कल्याणम विशेष स्कूल कुसुम खेड़ा हल्द्वानी के  द्वारा जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर सामाजिक कार्यकर्ता शोएब अहमद व उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय बीएड विशेष शिक्षा के कोऑर्डिनेटर डॉ सिद्धार्थ पोखरियाल पहुंचे। दोनों ने बच्चों का मनोबल बढ़ाया। कल्याणम् विशेष स्कूल के प्रबंधक तरुण नेगी ने मुख्य अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।

इसके बाद स्कूल के बच्चों ने मुख्य अतिथियों को अपने द्वारा निर्मित कार्ड भेंट किए| इस अवसर पर मुख्य अतिथियों ने इस बात पर जोर दिया आज समाज को जरूरत है कि समय-समय पर इस प्रकार की प्रभावशाली कार्यशाला का आयोजन किया जाए जिससे की समाज के हर वर्ग को उसका फायदा मिल सके| इस दौरान मुख्य अतिथियों ने कल्याणम् विशेष स्कूल की रेखा मेहता को उनके भारतीय महिला क्रिकेट टीम  में चयन हेत उन्हें सम्मानित किया| इस दौरान  कल्याणम् विशेष स्कूल  के विशेष शिक्षक पंकज कुमार तनुजा  बहुगुणा ममता पांडे व फिजियोथेरेपिस्ट चारु पंत आदि उपस्थित रहे|

बता दें कि मंगलवार को  माननीय राज्यपाल महोदय ने दिव्यांग जनों को सम्मानित किया व उन्हें पुरस्कृत किया|इसके साथ ही कल्याणम् विशेष स्कूल के दिव्यांग बच्चों द्वारा राज्यपाल महोदय व उच्च शिक्षा मंत्री को एक कार्ड दिया गया| इसके साथ ही उच्च शिक्षा मंत्री भी दिव्यांग छात्रों से  उनकी उपलब्धियां जानकार काफी खुश हुए और उनकी सराहना की और इनके उज्जवल भविष्य की कामना की

To Top