हल्द्वानी: शहर से नैनीताल जाने वाले लोगों को अब अधिक वक्त लगेगा। 22 तारीख से 7 मार्च तक के लिए ये हाइवे सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहेगा। नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग में किलोमीटर 98 में दोगांव के पास एक संकरा मोड़ है। सड़क को चौड़ा करने के लिए 200 मीटर पहाड़ को काटा जाना है। एनएच के एई एमबी थापा का कहना है कि इस कार्य में 15 दिन लगेंगे। इसे देखते हुए 10 बजे से चार बजे तक इस मार्ग को बंद रखा जाएगा। इस दौरान नैनीताल आने वाले सभी वाहन वाया भीमताल से गुजारे जाएंगे।
रोडवेज ने बढ़ाया किराया
नैनीताल के लिए हल्द्वानी से बड़ी संख्या में उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों का संचालन होता है। यात्रा की दूरी बढ़ने से खर्चा बढ़ेगा और इसके लिए रोडवेज प्रबंधन ने भी अपना किराया निर्धारित कर दिया है। फिलहाल नैनीताल का किराया 65 रुपये है। अब वाया भीमताल-भवाली रूट से जाने से नैनीताल तक की दूरी 11 किलोमीटर बढ़ जाएगी। इसका किराया 20 रुपये अतिरिक्त लिया जाएगा। हल्द्वानी से नैनीताल का किराया वाया भवाली होते हुए जाने पर 85 रुपये लगेगा। इस दूरी को पूरा करने पर आधा घंटा अतिरिक्त समय लगेगा। इसके अलावा टैक्सी के किराए में भी 50 रुपए बढ़ेंगे।
नैनीताल सड़क पर 5000 हजार वाहनों का दबाव
बता दें कि नैनीताल-काठगोदाम मार्ग पर रोजाना पांच हजार से ज्यादा छोटे-बड़े वाहन चलते हैं। सड़क बंद होने से भुजीयघाट, दोगांव, आमपड़ाव, ज्योलीकोट, बेलवाखान, बलदियाखान, वीरभट्टी, गेठिया, भूमियाधार के लगभग 200 से ज्यादा दुकान, रेस्टोरेंट, होटल व्यवसायियों नुकसान होगा। जबकि,हल्द्वानी आने वाले और नैनीताल जाने वाले छात्र-छात्राओं, कर्मचारियों, किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। इस मार्ग के बंद होने के बाद भीमताल रूट पर ट्रैफिक बढ़ेगा और इसे कंट्रोल में करने के लिए पुलिसकर्मियों को काफी पसीना बहाना पड़ सकता है।
नैनीताल रोड बंद होने पर ट्रैफिक बढ़ेगा। इसे कन्ट्रोल पर रखने के लिए जिले के छह थानों की पुलिस यातायात व्यवस्था का मोर्चा संभालेगी। वाहनों को डायवर्ट करने के लिए थानों को अतिरिक्त फोर्स भी उपलब्ध कराई गई है। एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि नैनीताल मार्ग बंद होने पर शनिवार से वाहनों को भीमताल रोड के लिए डायवर्ट किया जाएगा। यहां काठगोदाम पुलिस के साथ ट्रैफिक पुलिस तैनात रहेगी। इसके अलावा नैनीताल तिराहा और कालाढूंगी रोड से वाहनों को नैनीताल भेजा जाएगा। चूंकि नैनीताल जाने वालों की संख्या ज्यादा रहती है। इस कारण अधिकतर वाहनों को कालाढूंगी रोककर नैनीताल भेजा जाएगा। इस कार्य में भवाली, भीमताल, काठगोदाम, तल्ली, मल्ली और कालाढूंगी थाने की पुलिस संयुक्त रणनीति बनाकर वाहनों के आवागमन को सुनिश्चित करेगी। किसी बाहर के यात्री को परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके लिए थानों की पुलिस आपसी सामंजस्य के साथ काम करेगी।
नैनीताल-काठगोदाम हाईवे दिनभर बंद रहने जिले को आर्थिक नुकसान भी होगा। नैनीताल में बर्फबारी हुई है। वीकेंड के चलते बड़ी संख्या में सैलानी नैनीताल पहुंचते हैं लेकिन 15 दिन तक सड़क बंद रहने के कारण बाहर से आने वाले पर्यटक परेशानी से बचने की कोशिश करेंगे। बता दें कि रोजाना करीब 700 पर्यटक घूमने के लिए नैनीताल पहुंचते हैं।