Nainital-Haldwani News

विकास प्राधिकरणों की कार्य प्रणाली से नाखुश कमिश्नर राजीव रौतेला, समीक्षा में दिए ये निर्देश


सुनियोजित विकास के लिए भवन निर्माण हेतु नक्शे पास करना तथा अनियोजित विकास को रोकना प्राधिकारण का मुख्य कार्य है। इस कार्य को सभी प्राधिकरण गंभीरता से लेना सुनिश्चित करें। यह निर्देश आयुक्त कुमाऊॅ मण्डल  राजीव रौतेला ने जिला स्तरीय विकास प्राधिकरणोें की आयुक्त कार्यालय स्थित एनआईसी से वीसी के माध्यम से समीक्षा करते हुए दिए।

आयुक्त कुमाऊॅ मण्डल राजीव रौतेला ने विकास प्राधिकरणों की कार्य प्रणाली पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि सभी छः बोर्ड बैठकों में दिए गए दिशा-निर्देशों का एक सप्ताह के भीतर शतप्रतिशत अनुपालन कराना सुनिश्चित करें तथा अनुपालन आख्या आयुक्त कार्यालय को 17 मई तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी विकास प्राधिकरणों को अपनी कार्य प्रणाली में सुधार लाते हुए लम्बित नक्शो  को अनावश्यक लम्बित न रखा जाए। यदि नक्शे को अस्वीकृत किया जा रहा है तो अस्वीकृति का स्पष्ट कारण भी जरूर लिखा जाए।

Join-WhatsApp-Group

प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत/अस्वीकृत किए जा रहे नक्शों की जानकारी सम्बन्धित व्यक्तियों को तत्काल दी जाए। उन्होंने नक्शे पास कराने हेतु सभी प्राधिकरणों को ऑनलाईन सेवा को प्रभावी करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को व्यक्तिगत हित त्यागकर जनहित में प्रभावशाली ढंग से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को विकास प्राधिकरण एक्ट का गहनता से अध्ययन करने के निर्देश देते हुए कि प्राधिकर द्वारा एक्ट के अनुसार ही गतिविधियाॅ संचलित की जाए। उन्होंने प्राधिकरण के अभियंताओं एवं कर्मचारियों की डेली डायरी बनवाने तथा प्राधिकरण की भ्रमण पंजिका बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि प्राधिरण के सचिव द्वारा नियमित रूप से कार्मिकों की डेली डायरी तथा भ्रमण पंजिका की जाॅच करना सुनिश्चित करें ताकि प्राधिकरण की कार्य प्रणाली में सुधार लाया जा सके।

आयुक्त कुमाऊॅ मण्डल राजीव रौतेला ने सभी विकास प्राधिकरणों को प्राधिकरण दिवस आयोजित करने तथा जिलाधिकारियों को प्राधिकरण दिवस में प्रतिभाग करने के निर्देश दिए। उन्होंने अनियोजित विकास पर जबादेही सुनिश्चित करते हुए कहा कि किसी क्षेत्र में अनियोजित विकास के लिए सम्बन्धित क्षेत्र के उप जिलाधिकारी उत्तरदायी होंगे। उन्होंने अवैध निर्माण रोकने के लिए पटवारी, लेखपालों, कानूनगो को अपने क्षेत्रों में होने वाले अवैध निर्माण की तत्काल उप जिलाधिकारियों को उपलब्ध कराने तथा अवैध निर्माण को तत्काल रोकने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि अवैध तरीके से एकल आवास का निर्माण को रोकते हुए प्राधिकरण निर्माण करने वाले भवन स्वामी को सुविधाएं प्रदान करते हुए उसका नक्शा पास कराने में पूरी मदद करे। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि भविष्य में अवैध निर्माण की सूचना प्राप्त होने पर सम्बन्धित क्षेत्र के उप जिलाधिकारी को अवैध निर्माण की सूचना देने के साथ ही नोटिस भी जारी किया जाएगा तथा उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

आयुक्त कुमाऊॅ मण्डल राजीव रौतेला ने भवन निर्माण सामग्री बैचने वाले व्यक्तियों को नोटिस जारी करते हुए नक्शा पास न कराने वाले व्यक्तियों को सामान न बैचने तथा भवन निर्माण सामग्री बैचने वाले दुकानदारों के रजिस्टर चैक करने के साथ ही बिना नक्शा पास कराने वाले भवन स्वामी को सामान बैचने पर उनके खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए।आयुक्त कुमाऊॅ मण्डल राजीव रौतेला  ने निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी सरकारी विभाग को अधिकार नहीं है कि बिना नक्शा पास कराए भवन एवं बिल्डिंग बनाए। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा बिना नक्शा पास कराए बनाए जा रहे भवन निर्माण कार्य को भी रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने प्राधिकरण के सचिव/अपर जिलाधिकारियों को कम्पाउंडिंग के कैसों की प्राथमिकता से सुनवाई करते हुए निस्तारित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने सभी विकास प्राधिकरणों को हिदायत देते हुए कहा कि प्राधिकरण जनता को सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, प्राधिकरण गठन का उद्देश्य जतना को परेशान करना नहीं है बल्कि जनता को सुनियोजित विकास के माध्यम से सुविधाए प्रदान करना तथा अनियोजित विकास पर अंकुश लगाना है।वीसी में समीक्षा के दौरान एसोशिएट टाउन प्लानर शशि मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि जिला विकास प्राधिकरण अल्मोड़ा में 66 नक्शे, उधम सिंह नगर में 407 नक्शे, बागेश्वर में 60 नक्शे, चम्पावत में 37 नक्शे, पिथौरागढ़ में 8 नक्शे तथा नैनीताल में 267 नक्शे जिसमें से 225 नक्शे हल्द्वानी के शामिल हैं लम्बित हैं।  वीसी में अपर आयुक्त संजय खेतवाल, सचिव जिला विकास अधिकारण हरबीर सिंह, के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

To Top