नैनीतालः कोरोना वायरस के वजह से राज्य में लॉकडाउन किया गया। इसके चलते राज्य के कुमाऊं विवि की परीक्षाओं को रोक दिया गया था। लेकिन अब कुमाऊं विवि के छात्रों के लिए एक बड़ी खबर सामनेे आई है। कुमाऊं विवि की विद्या परिषद की बैठक में छात्र-छात्राओं के भविष्य को देखते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। विवि के प्रशासनिक भवन में कुलपति प्रो. एनके जोशी की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय किया गया कि सेमेस्टर प्रणाली में शामिल स्नातक, स्नातकोतर और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के अंतिम सेमेस्टर में पढ़ने वाले विद्यार्थियों और स्नातकोत्तर व्यक्तिगत के प्रथम, द्वितीय तृतीय वर्ष के लिए लिखित परीक्षा 4 अगस्त से 31 अगस्त के बीच होगी।
बता दें कि सेमेस्टर प्रणाली सभी पाठ्यक्रमों के अंतिम सेमेस्टर में पढ़ने वाले एवं वार्षिक पद्धति के स्नातक बीए, बीएससी, बीकॉम के द्वितीय, तृतीय वर्ष में पढ़ने वाले ऐसे विद्यार्थी जिनके ओर से पर्यावरण विज्ञान विषय की परीक्षा उत्तीर्ण नहीं की गई है। उनकी परीक्षा 4 से 31 अगस्त के बीच होगी। स्नातक और व्यवसायिक पाठ्यक्रम के ऐसे विद्यार्थी जिन्हें पर्यावरण विज्ञान विषय की परीक्षा में चौथे सेमेस्टर की परीक्षा में शामिल होना था, उनकी पर्यावरण विज्ञान विषय की परीक्षा पांचवे और छठे सेमेस्टर की भविष्य में आयोजित होने वाली परीक्षा के साथ होगी। व्यवसायिक पाठ्यक्रमों के अंतरिम सम सेमेस्टर में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को ऑटो प्रमोट किया जाना है।
अंतिम सेमेस्टर में ऑटो प्रमोट होने वाले छात्रों की अगर पूर्व के सेमेस्टर में बैकआई है तो उन्हें बैक परीक्षा में शामिल होना होगा। सम सेमेस्टर, वार्षिक पद्धति परीक्षा के लिए विवि के पोर्टल में परीक्षा आवेदन व परीक्षा शुल्क ऑनलाइन 30 जून तक जमा करना होगा। वहीें ऑनलाइन कक्षाओं का पता ना होने वालें दूरस्थ क्षेत्रों के विद्यार्थियों के लिए 13 से 31 जुलाई की अवधि में परिसरों, कॉलेज व संस्थानों में रेमेडियल कक्षाओं का संचालन कराया जाएगा।