नैनीताल जिले में कोरोना वायरस के केस लगातार बढ़ रहे हैं। जिले में कोरोना वायरस के मामलों का कुल आंकड़ा 1609 हो गया है जिसमें से 978 मरीजों ने कोरोना वायरस को हराया। नैनीताल जिले में 27 मरीजों की मौत हुई है और 603 लोगों का इलाज चल रहा है। कोरोना वायरस के बढते मामलों के बाद हल्द्वानी में 38 कंटेनमेंट जोन बन गए है। 12 अगस्त को जारी मेडिकल बुलेटिन की मानें तो राज्य में कंटेनमेंट जोन की संख्या 486 हो गई है। बता दें कि इस इलाकों में अनलॉक-3 के तहत यातायात व आवाजही बंद रहेगी। आपात सेवाओं के लिए स्थानीय प्रशासन इंतजाम करेंगा। ये रूल कंटेनमेंट जोन हटने तक लागू होगा। बता दें कि उत्तराखंड में बुधवार को 439 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं। जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 10887 हो गई है। बुधवार को 217 लोग ठीक हुए हैं। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 4020 है।
मेडिकल बुलेटिन: कंटेनमेंट जोन में शामिल इलाके
मल्ला गोरखपुर, हल्द्वानी, सिंचाई कॉलोनी कालाढूंगी रोड हल्द्वानी ,शांति बिहार- बिठौरियां नंबर 1,संगम बिहार फेज-4 चडायल नायक, गली नंबर 5 रामपुर रोड, बलवंत कॉलोनी दो नहरिया मल्ली बमोरी, कुंती एनक्लेव पीलीकोठी, कुसुमखेड़ा हल्द्वानी, सुभाष नगर हल्द्वानी, गायत्री नगर हल्द्वानी, सीएमटी कॉलोनी डहरिया हल्द्वानी,वॉर्ड नंबर-14 नियर द्रोण स्कूल बनभूलपुरा, बी-75 रूपनगर हल्द्वानी, नन्दनी बिहार पीलीकोठी, भरतपुर कमलुआगांजा, महादेव एनक्लेव रामपुर रोड, पुष्प बिहार बिठौयियां नंबर एक, राधिका कॉलोनी कुसुमखेड़ा।
मल्ला प्लॉट दमुवादूंगा काठगोदाम, पर्वतीय मोहल्ला बरेली रोड, जगतनाथ कॉलोनी हाईडिल गेट, कैनाल कॉलोनी हल्द्वानी, बैक साइड केके बैंकटहॉल,केवीएम हीरानगर, गली नंबर तीन निवारण नगर नियर एसआर पेट्रोल पंप,पंचशीलकॉलोनी ग्राम फूलचौड़ रामपुर रोड, आनन्द बाग, हिम्मपुर मोहल्ला नियर वुडलैंड स्कूल, शांति बिहार संतोषी माता मंदिर बैक साइड बिधोरिया नंबर 1,सीएमटी कॉलोनी, गली नंबर दो लौहरिया सल तल्ला, नारायण नगर कुसुमखेड़ा, रेलवे कॉलोनी जवाहरनगर,चौफुला चौक, गांधीनगर वाल्मिकी मंदिर, राजेंद्र नगर गली नंबर 2, जेके पुरम कॉलोनी और लेन नंबर 12 बनभूलपुरा हल्द्वानी कंटेनमेंट जोन में शामिल हैं।
यह इलाके हो चुके हैं मुक्त
हिमालय फार्म, सखावत गंज, कुल्यालपुरा गली नंबर दो, भोलानाथ गार्ड गली नंबर आठ, पनियाली, सुभाष पार्क के निकट, बंटी बेलहाउस मंगल पड़ाव, मल्ला गोरखपुर, श्यामा गार्डन, पर्वतीय मोहल्ला, मल्ला प्लॉट दमुवाढूंगा, पुष्प विहार बिठौरिया नंबर एक, राधिका कॉलोनी, भरतपुर कमलुवागांजा, नंदिनी विहार, रूप नगर छोटी मुखानी, जवाहर नगर, कुंती एनक्लेव, बलवंत कॉलोनी, गली नंबर पांच, संगम विहार शामिल है।
बुधवार को प्रशासन ने बनाए माइक्रो कंटेनमेंट जोन
काठगोदाम कोर्ता, बंसत बिहार छोटी मुखानी, कुमाऊं कॉलोनी दमुवाढूंगा, रामपुर रोड पर सता आश्रम गली, बनभूलपूरा में ढोलक बस्ती