गुजरात अहमदाबाद से ट्रेन उत्तराखंड के 1400 प्रवासियों को लेकर लालकुआं जंक्शन पर 4:30 बजे पहुंचेगी। यात्रियों के मेडिकल चैकअप और स्क्रिनिंग हेतु नैनीताल जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। इस ट्रेन में में कुमाऊं मण्डल के 6 जनपदों के अलावा गढवाल के देहरादून, चमोली तथा पौड़ी के भी यात्री आ रहे हैं, जिनकी कुल संख्या 1400 है। इस लिस्ट में अल्मोड़ा जनपद के 128, नैनीताल के 24, बागेश्वर के 226, उधमसिंह नगर के 44, पिथौरागढ के 774, चम्पावत के 194, चमोली के 01, देहरादून के 02 व पौड़ी गढवाल जनपद के 07 यात्री हैं। नैनीताल जिला प्रशासन ने प्रवासियों को गंतव्य स्थान भेजने के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम की बस लगाई हुई है। इसके अलावा गढ़वाल के लोगों के लिए एक स्पेशन बस हरिद्नार के लिए चलेगी।
ट्रेन के पहुंचने से पहले लालकुआं शहर में कंप्लीट लॉकडाउन लागू कर दिया है। प्रशासनिक अधिकारियों और व्यापार मंडल ने कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देख बाजार पूरी तरह से बंद करने के निर्णय लिया है।दोपहर 12:00 बजे ही पूरे शहर में कंप्लीट लॉक डाउन हो जाएगा इसके अलावा प्रशासन ने भी सभी प्रवासियों के मेडिकल चेकअप रेंडम सेंपलिंग सहित उनके भोजन और उनको भेजने की सारी व्यवस्था सुनिश्चित कर ली है प्रवासियों पर लगातार बढ़ रहे कोविड-19 संक्रमण के मामले आने के बाद माहौल चिंतित होता जा रहा है।
आपको बता दें कि उत्तराखंड में अब तक कोरोनावायरस के 92 मामले सामने आ चुके हैं। जिले के आंकड़ों पर नजर डाले तो यह इस प्रकार हैं। अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस 02,देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस 45,हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस 07, नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस 15,पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस 02, ऊधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस 19 और उत्तरकाशी में एक मामला सामने आया है। उत्तराखंड में 6 ऐसे जिले हैं जहां कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है। इस लिस्ट में बागेश्वर, चंपावत, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी और पिथौरागढ़ शामिल है।
- यह भी पढ़ें:नैनीताल के रामगढ़ पहुंचा कोरोना वायरस, एक हफ्ते में बदल गई है तस्वीर
- यह भी पढ़ें:उत्तराखंड: आप भी कहलाएंगे कोरोना वॉरियर्स, DGP द्वारा दिए अधिकार का इस्तेमाल करें
- यह भी पढ़ें:उत्तराखंड में सामने आया एक और कोरोना का मामला, महाराष्ट्र से लौटा था युवक
- यह भी पढ़ें:आने वाला है चक्रवाती तूफान, 190 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवा
- यह भी पढ़ें:कोरोना काल में मदद के लिए आगे आई पहाड़ की 80 साल की आमा,दान की पूरी कमाई