Nainital-Haldwani News

उत्तराखण्ड में भाजपा को बड़ा झटका,बीजेपी महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेश कांग्रेस में शामिल-वीडियो


हल्द्वानी: भूपेंद्र रावत:लोकसभा चुनावों की गहमागहमी के बीच कांग्रेस ने बीजेपी को हल्द्वानी में बड़ा झटका दिया है। बीजेपी महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मंजू तिवारी कांग्रेस में शामिल हो गयी हैं। मंजू तिवारी ने आज कांग्रेस महासचिव हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश औऱ प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह कर समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ली।

माना जा रहा है की मंजू तिवारी के कांग्रेस में शामिल होने से बीजेपी को थोड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। मंजू तिवारी ने बीजेपी को फाइनेंसर की पार्टी बताते हुए कहा की पार्टी में उनका कोई सम्मान नही हैं। जिसके चलते उनकी भावनाएं आहत हुई हैं और उन्होंने कांग्रेस में जाने का निर्णय लिया।

Join-WhatsApp-Group

उधर कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा की भाजपा में लोग इसलिए शामिल हो रहे हैं की उनको पद, लाभ की लालसा है, लेकिन कांग्रेस में बीजेपी के कार्यकर्ता इसलिए शामिल हो रहे है की उन्हें चुनौती को स्वीकार करना है और एकजुट होकर पार्टी के लिए काम करना है।

हरीश रावत ने भुवन चन्द्र खंडूरी पर भी टिप्पणी करते हुए कहा की उन्होंने बिना कुछ बोले अपनी भावनाओं को उजागर कर दिया है। स्टार प्रचारकों के बारे में उन्होंने कहा की वे नैनीताल लोकसभा में ट्विंकल ट्विंकल लिट्ल स्टार बनकर प्रचार करेंगे, यानी इंदिरा  और हरीश रावत मिलकर पार्टी का प्रचार करेंगे।

To Top