Nainital-Haldwani News

हल्द्वानीः मनोज बहुखंडी ने बढ़ाई वर्दी की शान,गौला नदी में कूदे युवक की बचाई जान


हल्द्वानीः मनोज बहुखंडी ने बढ़ाई वर्दी की शान,गौला नदी में कूदे युवक की बचाई जान

हल्द्वानीः शहर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी के होश उड़ा दिए हैं। जहां मां ने नया मोबाइल नहीं खरीदा तो बेटा गुस्सा होकर गौला नदी में कूद गया। देवदूत बनकर आए गोतोखोर पुलिस मनोज बहुखंडी ने युवक को गौला नदी से बाहर निकाला। घायल हुए युवक का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। मां का कहना है कि उसके पास बेटे को नया मोबाइल खरीदने के लिए पैसे नही हैं।

बता दें कि मामला रविवार सुबह का है। वैलेजली लॉज आवास विकास कॉलोनी निवासी पुनित कुमार जोशी के पिता की मौत हो चुकी है। और मां घर के पास के एक निजी अस्पताल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। पुनित रविवार सुबह मां से नया मोबाइल सेट खरीदने की जिद कर रहा था, लेकिन मां का कहना था कि उसके पास नया मोबाइल खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं। मां से झगड़ा करने के बाद पुनित घर से चले गया। और उसके बाद पुनित ने काठगोदाम पुल पर जाकर गौला नदी में छलांग लगा दी। इस दौरान एक व्यक्ति ने यह देख लिया और तुरंत घटना की जानकारी पुलिस के गोताखोर जवान मनोज बहुखंडी को दे दी। इसके बाद मौके पर पहुंचे गोताखोर मनोज ने गौला नदी में छलांग लगाकर युवक को बाहर निकाला।

Join-WhatsApp-Group

पुलिस ने आधार कार्ड लेने के बाद उसकी मां को कॉल कर बुलाया। इसके बाद पुलिस युवक को लेकर थाने चली गई। थाने में मां ने बताया कि वह अपने बेटे की जिद से परेशान हो गई है। इसके बाद मां अपने बेटे को लेकर घर चली गई।

To Top