Nainital-Haldwani News

एमबीपीजी कॉलेज में मारपीट के साथ नए सत्र का हुआ आगाज, छात्र हुए परेशान


हल्द्वानीः हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में हर वर्ष हजारों छात्र छात्राऐं अपने सुनहरे भविष्य के लिए एडमिशन लेते हैं। लेकिन कॉलेज में हो रही छात्र राजनीति के चलते नए सत्र में प्रवेेश लेने आए छात्र-छात्राओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। एमबीपीजी कॉलेज में बुधवार को नए छात्र छात्राऐं की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। लेकिन कॉलेज में होने वाली प्रवेश प्रक्रिया छात्र राजनीति में धुल गई। कॉलेज का नया सत्र मारपीट, धरना प्रदर्शन के साथ शुरू हुआ। सेमेस्टर सिस्टम खत्म कर ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ाने की मांग पर एनएसयूआई और एबीवीपी कार्यकरताओं ने कॉलेज कैमपस पर जमकर हंगामा मचाया। इतना ही नहीं प्रवेश के लिए बनाए पांचों काउंटर बंद करा दिए गए।

बता दें कि एमबीपीजी कॉलेज में बुधवार से बीए, बीएससी, बीकॉम प्रथम सेमेस्टर की 3700 सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू होनी थी। सुबह 10 बजे पांचों काउंटर खोल दिए गए। प्रवेश समितियां मेरिट लिस्ट के हिसाब से छात्रों को प्रवेश देती इससे पहले ही एनएसयूआई और एबीवीपी के छात्र कॉलेज पहुंच गए और नारेबाजी और प्रदर्शन करने लग गए। इसके बाद छात्रों ने काउंटर बंद करवा दिए। और छात्रनेता प्रचार्य रूम के सामने धरने पर बैठ गए। वही छात्रनेताओं के प्रदर्शन के चलते कॉलेज बंद होने तक किसी भी छात्र का प्रवेश नही हो सका।

Join-WhatsApp-Group

वहीं एक काउंटर पर फार्म जमा करने के दौरान छात्रों के दो गुट आपस में भाीड़ गए। गुस्साए छात्र ने परिक्षा फॉर्म तक फाड़ दिया। लड़ाई में बीच बचाव करने आए प्रवेश समिति और प्रोफेसरों की टीम को भी छात्रों के गुस्से का सामना करना पड़ा। प्रोफेसरों द्वारा कई बार प्रवेश प्रकिया शुरू की अपील की गई, लेकिन छात्रों ने उनकी एक ना सुनी। बता दें कि कॉलेज में बीए, बीएससी में प्रवेश के लिए दो-दो और बीकॉम में प्रवेश के लिए एक समिति गठित की गई है।

छात्रनेताओं का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगीं तब तक यह प्रदर्शन चलता रहेगा। दूर दराज से आए छात्रों को इसके चलते काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अगर जल्द ही कॉलेज प्रशासन ने कुछ नही किया तो इस सत्र की प्रवेश प्रक्रिया में छात्रों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि कुछ ही समय बाद कॉलेज इलैक्शन भी होने है।

To Top