हल्द्वानी: कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने एवं वायरस संदिग्ध मरीजों की जांच-उपचार एवं अन्य चिकित्सकीय व्यवस्थाओं हेतु माननीय मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिह रावत ने प्रदेश के सभी माननीय विधायकों से अपनी विधायक निधि से 15-15 लाख की धनराशि देने की अपील की थी। जिसके मददेनजर जनपद के 6 विधायकों ने मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार को 65 लाख की धनराशि कोरोना वायरस नियंत्रण व्यवस्थाओं हेतु अपने-अपने स्वीकति पत्र दिये है।
मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार ने जानकारी देते हुये बताया कि जनपद के सभी 6 विधायकों नेता प्रतिपक्ष/विधायक हल्द्वानी डा. इन्दिरा हदयेश 15 लाख, विधायक कालाढूगी/अध्यक्ष भाजपा बंशीधर भगत 10 लाख,विधायक नैनीताल संजीव आर्य 10 लाख, विधायक लालकुआं नवीन दुम्का 15 लाख, विधायक भीमताल रामसिह कैडा 5 लाख, एवं विधायक रामनगर दीवान सिह बिष्ट 10 लाख की धनराशि अपनी-अपनी विधायक निधि से कुल 65 लाख की धनराशि जनपद मे कोरोना वायरस संक्रमण नियंत्रण जांच- उपचार, दवायें,उपकरण खरीद व अन्य व्यवस्थाओं सुनिश्चित करने हेतु दिये।
मुख्य विकास अधिकारी ने जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी को तत्काल धनराशि अवमुक्त करने हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये ताकि शीघ्र-अतिशीघ्र दवायें, उपकरण खरीद व अन्य व्यवस्थायें सुनिश्चित करने हेतु 65 लाख स्वास्थ्य विभाग को अवमुक्त किये जा सकें। जिन विधायकों ने 15 लाख की धनराशि नही दिये वे शेष धनराशि दूसरी किस्त मे देंगे।