Uttarakhand News

पंतनगरः युवती को मोबाइल गेम की लगी ऐसी लत कि खेलते-खेलते नौ शहर घूम आई


हल्द्वानीः ऑनलाइन गेमिंग इस समय पूरी दुनिया में पाप्यूलर हो चुका है। गेम का एडिक्सन लगभग सभी लोगों को हो गया है। कुछ ही समय में ऑनलाइन गेमिंग ने बड़ों से लेकर बच्चों तक अपनी एक खास जग़ह बना ली है। गेम का एडिक्सन इस कदर बढ़ चुका है कि राज्य में आए दिन हैरान करने वाले मामले सामने आ रहें है। ऐसा ही एक चौंका देने वाला मामला पंतनगर से सामने आया है। जहां एक युवती को मोबाइल गेम की ऐसी लत लगी कि वह गेम खेलते-खेलते देश के नौ शहरों में घूम आई।

बता दें कि 18 दिन पहले पंतनगर थाना क्षेत्र से लापता युवती मोबाइल पर टैक्सी ड्राइवर गेम-2 के मायाजाल में फंस गई और घर से चली गई थी। एक जुलाई को पंतनगर थाना क्षेत्र स्थित झा कॉलोनी निवासी एक युवती रहस्यमय ढंग से लापता हो गई थी। 18 दिनों की तलाश के बाद पंतनगर थाना पुलिस ने युवती को दिल्ली से बरामद कर लिया है। 

पुलिस की पूछताछ में युवती ने बताया कि उसने अपने मोबाइल में एक गेम एप डाऊनलोड किया था। गेम डाऊनलोड करने के बाद वह काफी दिनों से टैक्सी ड्राइवर-2 गेम खेल रही थी। गेम खेलते-खेलते उसे इस गेम का इतना ज्यादा एडिक्शन हो गया कि उसके मन में पूरे देश में घूमने की इच्छा जागी और उसने घर छोड़ दिया।

युवती ने बताया कि घर से निकलने के बाद वह किच्छा से बरेली होते हुए लखनऊ, जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, अहमदाबाद, पूना, दिल्ली आदि शहरों में घूमती रही। इसके लिए वह घर से रुपये भी ले गई थी। युवती ने बताया कि वह 18 दिनों लगातार अलग अलग शहर बिना कहीं रुके पहुंत गई। वह लगातार एक से दूसरी गाड़ी में सफर करती रही। उसने यह सफर अलग-अलग बसों में पूरा किया। गेम का एडिक्शन इतना ज्यादा था कि वह बस में ही सफर करते-करते सो जाया करती थी। जहां बस रुकती वहां खाना खा लेती थी। एख शहर में पहुंचकर फिर अगले शहर के लिए बस से निकल पड़ती थी।

एसओ अशोक कुमार का कहना है कि दिल्ली के कमलानगर में बुधवार देर रात युवती रिक्शा पर अकेली जा रही थी। इसी दौरान पुलिस ने उसे रोका और पूछताछ की। पूछलाछ में उसने बताया कि वह घर में बिना बताए आई है। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने पंतनगर पुलिस से संपर्क किया और पूरे मामले की जानकारी दी। युवती को बरामद करने वाली टीम में पंतनगर थाना प्रभारी अशोक कुमार, एसआई विपुल जोशी, बिशन लाल आगरी, कांस्टेबल मनोज कुमार, दीपक मेहरा, सुरेंद्र सामंत, किशोरी फर्तयाल, भोलानाथ स्वामी शामिल थे। वहीं मामले के बाद पुलिस ने किशोरी को उसके परिवारवालों को सौंप दिया है। 

To Top