Nainital-Haldwani News

लॉकडाउन के दौरान पुलिस को चकमा देकर हल्द्वानी से नैनीताल पहुंचे मां-बेटे


हल्द्वानीः भारत में लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है। कोरोना से बचने का सबसे कारगार उपाय है कि सभी लोग अपने घरों में रहें। ताकि इस माहामारी से अपने आप को और अपने परिवार को बचाया जा सके। राज्य में कोरोना के अब तक 37 मरीज हो चुके हैं। लॉकडाउन के चलते कई लोग अपने घरों से दूर फंसे हुए हैं। ऐसा ही एक मामला नैनीताल से सामने आया है। जहां नगर निवासी एक मां-बेटा सब्जी की गाड़ी में बैठकर नैनीताल पहुंच गए। पड़ोसियों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने बीडी पांडे अस्पताल में स्वास्थ्य जांच के बाद दोनों को क्वारंटीन कर दिया है।

बता दें कि आवागढ़ क्षेत्र निवासी एक महिला अपने बेटे के साथ लॉकडाउन के चलते हल्द्वानी स्थित अपने घर गई हुई थीं। लॉकडाउन के दौरान दोनों बरेली रोड स्थित नवीन मंडी के पास अपने घर में रह रहे थे। लेकिन सोमवार दोपहर बाद दोनों मां बेटे हल्द्वानी से नैनीताल को आ रही एक सब्जी की गाड़ी में सवार होकर फिर से नैनीताल पहुंच गए। दोनों लोगों के नैनीताल पहुंचने पर आसपास के लोगों ने इसकी सूचना देर रात में पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने दोनों को उनके घर पहुंच गए और दोनों को बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया।

बीडी पांडे अस्पताल के फिजिशियन डॉ. एमएस दुग्ताल का कहना है कि जांच के बाद दोनों को सूखाताल स्थित पर्यटक आवास गृह में बनाए क्वारंटीन केंद्र में भेज दिया गया है। जरूरत पड़ने पर दोनों के सैंपल लेकर जांच के लिए हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल भेजे जाएंगे। हमारी आप सभी से अपील है कि कोरोना से जंग जीतने के लिए लॉकडाउन का पालन करें। आप जहां भी वहीं रहें।

To Top