Nainital-Haldwani News

डीएम के आदेश ने अनलॉक किया नैनीताल जिला,खुलेंगे रेस्ट्रो, मॉल और धार्मिक स्थल


नैनीताल जिले के लोगों को राहत मिली है। मंगलवार से अब जिले के सभी मॉल, रेस्ट्रो , होटल, धार्मिक स्थल खुलेंगे। इस बारे में डीएम सविन बंसल की ओर से आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश ने सभी संशय को दूर कर दिया है।

दरअसल जिला रेड ज़ोन में है, जिसके चलते बाजार खुलने का वक्त सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक है। वहीं अनलॉक के संबंध में राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन में कहा गया था कि मॉल, रेस्ट्रो , होटल, धार्मिक स्थल सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक खुल सकते हैं। वहीं आपकों ये भी बता दें कि केंद्र सरकार ने जिलों से ज़ोन सिस्टम को खत्म कर दिया है लेकिन ज़ोन के संबंध में जिला प्रशासन की ओर से कोई नया अपडेट नहीं दिया गया है।

Join-WhatsApp-Group

नियमों के साथ शुरू होंगी सेवाएं-

होटल और होम स्टे कनटेंमेंट जोन को छोड़कर सभी जगह खुल पाएंगे। हाई रिस्क स्थानों से आने वाले लोगों की बुकिंग होटल प्रबंधक द्वारा स्वीकार नहीं की जाएगी। लो रिस्क स्थानों से आने वालों की बुकिंग केवल 7 दिनों के लिए होगी। इस नियम का होटल व होम स्टे द्वारा सख्ताई से पालन किया जाएगा, अगर कोई नियम तोड़ता पाया जाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। इनमें उन 75 शहरों का नाम हैं, जहां से लौटने वालों के लिए सरकार द्वारा अलग नियम बनाए गए हैं।होटल में आने वालों से एक सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म लिखवाना होगा कि वह किसी सार्वजनिक परिसर का दौरा नहीं करेंगे।

सभी रेस्टोरेंट और मॉल सुबह 7:00 बजे से शाम के 7:00 बजे तक खुलेंगे। शॉपिंग मॉल प्रबंधन को यह तय करना होगा कि 1 दिन में 50 फ़ीसदी ही दुकानें खोलें। उत्तराखंड में अब मंदिरों के खुलने का समय सुबह 7:00 बजे होगा और बंद होने का समय शाम को 7:00 बजे होगा। अभी दूसरे राज्यों से लोग धार्मिक स्थानों में नहीं आ सकते। रेस्टोरेंट प्रबंधक को ग्राहकों और वेटरों का रिकॉर्ड अपने पास रखना होगा। होटल और रेस्टोरेंट्स से जुड़े प्रबंधकों को राज्य सरकार और पर्यटन विभाग द्वारा जारी एस ओ पी का पालन करना होगा।

To Top