Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी में नेशनल माउंटेन बाइक चैंपियनशिप का हुआ आगाज


हल्द्वानीः साइकिल एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड एवं साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने गुरुवार को भुजियाघाट के सूर्याजाला गांव में तीन दिनी 16वीं नेशनल माउंटेन बाइक चैंपियनशिप का आगाज किया। पहले दिन छह अलग-अलग वर्गों में कर्नाटक और महाराष्ट्र के खिलाड़ियों ने सबसे अधिक पदक अपने नाम किए।

बता दें कि गुरुवार सुबह सूर्यागांव के बलौट रिजार्ट से साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के चेयरमैन ओंकार सिंह और उत्तराखंड एसोसिएशन के अध्यक्ष विमल चौधरी, उपाध्यक्ष विकास किरौला ने झंडी दिखाकर चैंपियनशिप का शुभारंभ किया। खिलाड़ियों के लिए गांव में 4.3 किलोमीटर का ट्रैक बनाया गया था। इसमें खिलाड़ियों को जंप के साथ ही ऑफ रोड से भी गुजरकर रेस पूरी करनी थी। पहले दिन छह वर्गों में पुरुष एलीट, महिला एलीट, सब जूनियर बालक-बालिका, जूनियर बालक- बालिका वर्ग में खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इसमें आर्मी एडवेंचर विंग उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने भी अपना दम दिखाया और पदक जीते।

साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के सचिव मनिंदर पाल सिंह, डायरेक्टर वीएन सिंह, उत्तराखंड एसोसिएशन के सचिव प्रभात पांडे, संयुक्त सचिव विजय पाठक, संदीप गोस्वामी, अनु सूर्या आदि मौजूद रहे।

ps-amar ujala

To Top