हल्द्वानीः लोकसभा चुनाव के आते ही उत्तराखंड के कई नेता सक्रिय हो गये है । खास तौर पर उत्तराखंड की नैनीताल सीट को हॉट सीट के रूप में देखा जा रहा है । नैनीताल के सांसद भगत सिंह कोश्यारी के चुनाव ना लड़ने की खबर से कई बड़े नेता सक्रिय देखे जा रहे है । पर भाजपा के चुनावी रणनीतिकारों ने ज्यादा उम्र के कारण किसी नेता का टिकट नहीं काटने का ऐलान कर दिया है। दरअसल भगत दा 76 साल की उम्र में भी शारीरिक रूप से स्वस्थ होना उनकी दावेदारी को ओर मजबूत करता है । पूर्व सीएम और नैनीताल सीट से मौजूदा सासंद भगत सिंह कोश्यारी ने कुछ समय पहले अपनी उम्र का तकाजा देते हुए नैनीताल सीट छोड़ने के संकेत दिये थे । जिसके बाद कई नेताओं ने अपनी दावेदारी इस सीट पर करी थी जिसमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट , उत्तराखंड के बड़े नेता व केबिनेट मंत्री यशपाल आर्य , राज्य दर्जा मंत्री गजराज बिष्ट और पूर्व सासंद बलराज पासी, कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत जैसे कई कद्दावर नेताओं नैनीताल सीट पर अपनी इच्छा जाहिर करी थी ।भाजपा के ज्यादा उम्र के कारण टिकट ना काटने की बात कही जाने पर कई नेताओ के सपने चूर करते दिख रहे है। साथ ही रविवार को हल्द्वानी के सरस मेले में भगत दा के हावभाव ने भी सीट ना छोड़ने के संकेत दे दिये है । भगत दा ने उत्तराखंड की पांचों सीटो के साथ लखनऊ और दिल्ली में भी एक्टिव रहने की बात कही है ।