Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी:नलकूप के फूंक जाने से जलसकंट, टैंकर से बांटा जा रहा है लाखों लीटर पानी


हल्द्वानी:  गर्मी की तप से शहर परेशान है। इस परेशानी को पानी ने और बढ़ा दिया है। शहर के कई इलाकों में नलकूप के फूंक जाने से जलसकंट पैदा हो गया है। जल निगम टैकरों के माध्यम से लोगों तक पानी पहुंचा रहा है। गुरुवार को तल्ली बमोरी के अमरावती कॉलोनी स्थित की नलकूप की मोटर फूंक गई। इससे मुखानी, लालठांड और मुखानी क्षेत्र में जलसकंट पैदा हो गया है। पिछले 2 दिन से लोग पानी को लेकर काफी परेशान है।

इस बारे पार्षद विनोद दानी ने जलसंस्थान को नलकूंप फूंकने की सूचना दी। इस बार में अधिकासी अभियंता विशाल कुमार ने बताया कि शुक्रवार से नलकूप की मरम्मत का काम शुरू हो गया है। 3-4 दिन में काम पूरा हो जाएगा और लोगों को पानी मिलने लगेगा। फिलहाल पानी की लाइन को गौला के पानी से जोड़ा गया है।

Join-WhatsApp-Group

शहर के कई इलाकों में पानी सप्लाई बंद होना जलसंस्थान के लिए भी सिर दर्द बन गया है। लोगों की परेशानी को दूर पानी के टैंकर भेजे जा रहे हैं। शुक्रवार को बेस हॉस्पिटल,इंदिरानगर, पीपलपोखरा, रामणी आन सिंह, गौलापार, दमुवाढूंगा, कमलुवागांजा मेहता, भरतपुर नंबर एक-दो, संगम विहार, तल्ली हल्द्वानी व रामपुर रोड में 350 टैंकर से करीब सवा लाख लीटर पानी बांटा गया। इस बारे में जानकारी अधिक्षण अभियंता एएस अंसारी ने दी।

बता दें कि नलकूप खंड के आधीन वर्तमान में 191 नलकूप चलित अवस्था में हैं। इनमें से 110 नलकूप करीब 200 घंटे से अधिक देर पेयजल सुविधा के लिए चलाए जाते जबकि एक नलकूप कीचड़ युक्त पानी आने के कारण संचालन में नहीं है। यह जानकारी आरटीआई कार्यकर्ता हेमंत सिंह गौनिया को सूचना अधिकार के तहत नलकूप खंड अधिशासी अभियंता से मिली है। इसमें बताया गया है कि खंड के अंतर्गत संचालित होने वाले नलकूपों के पानी का जल स्तर अप्रैल माह से सितंबर तक अधिक गर्मी और इस्तेमाल से कम होता है।

 

To Top