Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी में अब कंटेनमेंट जोन में सभी की होगी कोरोना जांच


हल्द्वानी में अब कंटेनमेंट जोन में सभी की होगी कोरोना जांच

हल्द्वानीः नैनीताल जिले में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसे में कोरोना संक्रमण कोरोना संक्रमण को काबू में लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग टेस्टिंग की दर बढ़ा रहा है। और अब हल्द्वानी के कंटेनमेंट जोन में सभी लोगों की कोरोना जांच की जा रही है।बता दें कि हल्द्वानी में प्रशासन द्वारा 17 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। जहां स्वास्थ्य विभाग पहले कंटेनमेंट जोन में घर घर सर्वे करता था और स्क्रीनिंग करता था। और संदिग्ध व्यक्ति की ही कोरोना जांच की जाती थी। लेकिन अब टेस्टिंग की सुविधा बढ़ने के साथ ही कंटेनमेंट जोन में सभी लोगों की कोरोना जांच की जाने लगी है। और ऐसा एंटीजन रैपिड टेस्ट किट से किया जा रहा है। शहर में रूपनगर और राधिका कॉलोनी में करीब 60 लोगों की जांच हो गई है। अभी 15 और कनटेन्मेंट जोन में कोरोना जांच होनी बाकी है। और अनुमान लगया गया है कि आने वाले दिनों में करीब 700 लोगों की रैपिड किट से जांच हो सकती है।

This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2020-03-08-at-3.19.42-PM-1024x344.jpeg

हल्द्वानी में ये क्षेत्र हैं कंटेनमेंट जोनः पर्वतीय मोहल्ला बरेली रोड, मल्ला प्लाट दमुवाढूंगा, पुष्प विहार बिठोरिया नंबर एक, राधिका कॉलोनी कुसुमखेड़ा, भरतपुर कमलुवागांजा, नंदिनी विहार पीली कोठी, रूपनगर छोटी मुखानी, जवाहर नगर वार्ड नंबर 14 निकट द्रोण स्कूल, सीएमटी कॉलोनी डहरिया, गायत्री नगर कॉलटेक्स काठगोदाम, सुभाष नगर, नारायण नगर कुसुमखेड़ा, कुंती एनक्लेव पीलीकोठी, बलवंत कॉलोनी दो नहरिया, गली नंबर पांच रामपुर रोड, संगम विहार फेज चार छड़ायल सुयाल, शांति विहार बिठौरिया नंबर एक।

Join-WhatsApp-Group

हल्द्वानी में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। और इसमें से अधिकांश मामले की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है।


To Top