Nainital-Haldwani News

घर बैठे पढ़ाई कर रहे हैं हल्द्वानी स्थित हिमालया स्कूल के विद्यार्थी, ऑनलाइन प्रवेश जारी


देश में कोरोना वायरस के चलते सभी सरकारी व प्राइवेट संस्थान बंद हैं, जिससे पूरे देश को आर्थिक हानि का सामना करना पड़ रहा हैं। वहीं स्कूल कॉलेजोंं के बंद होने से बच्चों की पढ़ाई पर भी गहरा असर पड़ रहा हैं।इसी बीच बच्चों के समय का सदुपयोग करने व उनकी पढ़ाई में निरंतरता को बनाये रखने के लिए कुछ संस्थानों ने ऑनलाइन क्लासेस शुरू कर दी हैं।

इसी बीच लाॅकडाउन की अनिश्चितता को देखते हुए हल्द्वानी के हिमालया विद्या मंदिर ने ऑनलाइन क्लासेस शुरू कर दी हैं। जिसमें स्कूल की ही तरह बच्चे घर बैठे सभी विषय से पढ़ सकते हैं। घर में बच्चों के अनुशासन को बनाये रखने के लिए अभिभावकों से सम्पर्क किया जा रहा हैं ताकि उनकी निगरानी में बच्चे इस समय का पूर्ण उपयोग कर सके और परीक्षाओं में सफलता पायें। इस संचालन पर स्कूल प्रबंधक अपनी निगरानी बनाए हुए है। लाॅकडाउन के चलते बच्चों का साल बर्बाद ना हो उसके लिए हिमालया विद्या मंदिर हल्द्वानी में ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया भी जारी है। स्कूल द्वारा 11वीं की छात्राओं के लिए 50 प्रतिशत की छात्रवत्ति और नर्सरी में प्रवेश निशुल्क है।

To Top