हल्द्वानी: लंबे वक्त से युवा क्रिकेटरों के ऑनलाइन पंजीकरण का इंजतार राज्य के खिलाड़ियों को था। राज्य में क्रिकेट को संचालित कर रही क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की ओर से पंजीकरण की नई तिथि घोषित हो गई है। बता दें कि पहले यह 11 मार्च तक थी। संघ द्वारा सभी जिले की क्रिकेट इकाइयों को इस बारे में सूचना मिल गई है।

जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपनै ने बताया कि अंडर-14, अंडर-16, अंडर-19 अंडर-23 के साथ ही ओपन वर्ग समेत महिला/पुरुष वर्ग में जो भी खिलाड़ी अपना रजिस्ट्रेशन कराना चाहता है, वह अपने मूल प्रमाणपत्र, कंप्यूटराइज्ड जन्म प्रमाण, 3 वर्ष की स्कूल शिक्षा की मार्कशीट, आधार कार्ड, फोटो, मोबाइल नम्बर सहित एसोशिएशन के कार्यालय तिकोनिया हल्द्वानी में संपर्क कर सकता है। अधिक जानकारी के लिए इन फोन नंबर 8006888868/9761010888 पर भी संपर्क कर सकते हैं।


