Nainital-Haldwani News

DPMI INSTITUTE काठगोदाम : OT टेक्नीशियन के क्षेत्र में करियर, एक अच्छा विकल्प


हल्द्वानी: मेडिकल सर्विसेज का दायरा पिछले लंबे वक्त से बढ़ा है। हर देश अपने वहां अच्छी मेडिकल व्यवस्था पर काम कर रहे हैं। यही वजह है कि तमाम कोर्स भी शुरू हुए हैं। काठगोदाम गौलापार स्थित DPMI INSTITUTE मेडिकल के क्षेत्र में कार्य करने के लिए इच्छुक युवाओं के लिए कई कोर्स लेकर आया है। इसमें नए करियर विकल्प भी उभरकर सामने आ रहे हैं। इस क्रम में ऑपरेशन थियेटर टेक्नीशियन का दायित्व किसी डॉक्टर से कम नहीं रहता है। इस क्षेत्र में भी उज्ज्वल कॅरिअर बनाया जा सकता है। ऑपरेशन थियेटरटेक्नीशियन का काम भी अत्यंत महत्वपूर्ण है।

काम पर डालते हैं नजर

इसमें ऑपरेशन टूल्स से लेकर ऑपरेशन थियेटर की हाइजीनिक सफाई तक का विशेष ध्यान रखना शामिल है। ऑपरेशन थियेटर टेक्नीशियन धैर्यपूर्वक डॉक्टरों की मदद करता है। वह इस बात का पूरा ध्यान रखता है कि ऑपरेशन थियेटर पूर्णरूप से बेक्टीरिया तथा वायरस से मुक्त हो। ऑपरेशन थियेटर की समय-समय पर तकनीकी रूप से सफाई करवाने का जिम्मा भी ऑपरेशन थियेटर टेक्नीशियन का ही होता है। वह ऑपरेशन थियेटर तैयार करने से लेकर सेक्शन मशीन, ऑक्सीजन सिलेंडर, नाइटे्रस सिलेंडर आदि भी चेक करता है।

DPMI कॉलेज काठगोदाम गौलापार

इस कोर्स की अवधि दो साल की है। विद्यार्थियों को Diploma in Operation Theater Technology के अंतर्गत आने वाले सभी विषय़ों के बारे में पढ़ाया जाएगा। जिसमें एनॉटोमी, फिजियोलॉजी, बायो केमिस्ट्री, क्लीनिकल बायो केमिस्ट्री, माइक्रो बायोलॉजी, पैरास्ट्रोलॉजी, सेरालॉजी विरोलॉजी, क्लीनिकल पैथोलॉजी, हैमेटोलॉजी और ब्‍लड बैंकिंग मैनेजमेंट, हिस्टो पैथोलॉजी, ऑपरेशन थियेटर मैनेजमेंट एंड एथिस, ऑपरेशन थियेटर प्लानिंग एंड ऑर्गेनाइजिंग, कम्युनिकेशन, पर्सनल डेवलपमेंट एंड रिलेशन आदि का गहनता से अध्ययन कराया जाता है। कोई भी विद्यार्थी जिसनें इंटर बायो या गणित के साथ किया हो वह इस कोर्स के लिए अप्लाई कर सकता है। कॉलेज की ओर से कोर्स के दौरान ही विद्यार्थियों को हॉस्पिटल ट्रेनिंग भी दी जाएगी। कोर्स पूरा होने के बाद उनके पास देश के बड़े मेडिकल संस्थानों में काम करने का अवसर भी रहेगा।

To Top