Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी क्रिकेटर्स के युवा खिलाड़ियों का संकल्प, वृक्ष लगाएं और खुद रक्षा करेंगे


कालाशिला बरसायत जन सेवा समिति हल्द्वानी एवं हल्द्वानी क्रिकेटर्स क्लब के संयुक्त तत्वाधान में आओ एक पेड़ लगाएं धरा को हरा भरा बनाए कार्यक्रम के अंतर्गत 21 जुलाई 2019 को हल्द्वानी क्रिकेटर्स क्लब के मैदान में वृक्षारोपण किया गया । वृक्षारोपण के मुख्य अतिथि उत्तरांचल क्रिकेट एसोसिएशन के उपसचिव दान सिंह भंडारी के पूज्य पिताजी उदय सिंह भंडारी रहे। उन्होंने सर्वप्रथम एक पेड़ लगाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस अवसर पर कालाशिला बरसायत जन सेवा समिति के सचिव हरीश चंद्र पंत ने समिति के कार्यक्रमों और वृक्षारोपण पर प्रकाश डाला। उन्होंने हल्द्वानी क्रिकेटर्स क्लब के प्रत्येक खिलाड़ी से आह्वान किया कि आज जो वृक्ष रोपित किए गए हैं उनकी देखभाल उसी प्रकार करें जिस प्रकार वह अपने मित्रों और सगे संबंधियों की करते हैं।

प्रत्येक खिलाड़ी से एक पेड़ गोद लिवाया गया, और उनसे पेड़ों की संरक्षा का वचन लिया गया।आज के वृक्षारोपण कार्यक्रम मे लगभग एक सौ वृक्ष लगाए गए । वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्यतः अशोक ,जामुन, आंवला आदि के वृक्ष लगाए गए । भवाली वन क्षेत्र के रेंजर्स मुकेश शर्मा ने तथा कालाशिला बरसायत जन सेवा समिति ने वृक्षारोपण कार्यक्रम हेतु वृक्ष उपलब्ध कराए।

Join-WhatsApp-Group

इस अवसर पर हल्द्वानी क्रिकेटर्स क्लब के संयोजक दान सिंह भंडारी , धीरेंद्र डालाकोटी , कोच दान सिंह कन्याल, महेंद्र सिंह बिष्ट, विनय जोशी एवं कालाशिला बरसायत जन सेवा समिति के अध्यक्ष धीरेंद्र पंत, उपाध्यक्ष, कैलाश पंत, , विनोद पंत ,उपसचिव नरेंद्र पंत ,भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया सह प्रभारी प्रकाश रावत, कुंवरपुर इंटर कॉलेज गौलापार के प्रबंधक नरेंद्र सिंह मेहरा , हल्द्वानी डिजिटल सर्विस की प्रस्तोता हेम जोशी जी , दलजीत सिंह रोमी , हिम्मत सिंह बिष्ट , संजय बोरा सहित अनेक अभिभावक व अन्य गणमान्य लोग तथा समिति के सदस्यगण एवं नन्हे क्रिकेट खिलाड़ी उपस्थित थे ।

सभी ने एक एक वृक्ष लगाकर धरा को हरा-भरा करने का निश्चय लिया। सुंदर हल्द्वानी हरी-भरी हल्द्वानी बनाने के इस कार्यक्रम को सभी का भरपूर समर्थन मिला। अंत में समिति के अध्यक्ष धीरेंद्र पंत जी ने सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने सभी को विश्वास दिलाया कि भविष्य में समिति इसी प्रकार वृक्षारोपण के कार्यक्रम आयोजित करती रहेगी।

To Top